यशोदा कुंड के पास पेड़ कटाई :  वन विभाग हुआ अलर्ट, चेयरमैन प्रतिनिधि पर आरोप

वन विभाग हुआ अलर्ट, चेयरमैन प्रतिनिधि पर आरोप
UPT | पेड़ कटान

Nov 28, 2024 22:02

नंदगाँव में नगर पंचायत की गोशाला बनाइए जानी है।इसके लिए हरेभरे पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग की टीम दौड़ पड़ी।और कार्यवाही में जुट गई

Nov 28, 2024 22:02

Mathura News : मथुरा के नंदगांव कस्बे के यशोदा कुंड के समीप दर्जनभर पेड़ों की कटाई ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। वन विभाग भी इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग इस घटना के लिए नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि नगर पंचायत के अधिकारियों ने इसे पूरी तरह से नकारा है।

11 पेड़ों की हुई कटाई
स्थानीय लोगों के मुताबिक भूरेका थोक स्थित यशोदा कुंड के पास 11 पेड़ों को काटा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन पेड़ों को नगर पंचायत द्वारा जेसीबी चलवाकर काटवाया गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काटे गए पेड़ों का मुआयना किया। कोसी रेंज के प्रभारी राजकुमार पाठक ने मीडिया को बताया कि यह क्षेत्र नंदगांव का टीटीजेड जोन (टूरिज्म ट्रीटमेंट जोन) में आता है। यहां पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी रखी जाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत का दावा
नगर पंचायत के चेयरमैन पति भीम चौधरी ने इन आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि यशोदा कुंड के पास की जमीन पर गोशाला बनाने का प्रस्ताव है, जिसका शिलान्यास जल्द ही कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण द्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि झाड़ियों की सफाई के लिए जेसीबी लगाई गई थी, लेकिन किसी पेड़ को नुकसान पहुंचाने की न तो कोई योजना थी और न ही ऐसा किया गया।

पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति
भीम चौधरी ने इस पूरे विवाद को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का हिस्सा बताया और कहा कि कुछ लोग राजनीतिक वजहों से इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं। उनका कहना था कि यह आरोप पूरी तरह से गलत हैं और इसका उद्देश्य सिर्फ नगर पंचायत के कार्यों को बदनाम करना है। वहीं, आरोप लगाने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला कोई संयोग नहीं हो सकता और किसी ने जानबूझकर पेड़ों की कटाई की है।

वन विभाग की सख्त कार्रवाई की तैयारी
वन विभाग के अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। राजकुमार पाठक ने कहा कि मामले की जांच के बाद अगर आरोप सही पाए गए तो संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में और भी पेड़ काटे जाने की आशंका जताई जा रही है, इसलिए सभी पेड़ों की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

Also Read

मच्छरों से निपटने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग, प्रदेश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट शुरू

28 Nov 2024 09:02 PM

आगरा Agra News : मच्छरों से निपटने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग, प्रदेश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट शुरू

आगरा नगर निगम ने मच्छरों के प्रभावी नियंत्रण के लिए एक नई पहल करते हुए ड्रोन तकनीक का उपयोग शुरू किया है। और पढ़ें