Mathura News : आरएसएस की प्रेस वार्ता में देश के अहम मुद्दों पर चर्चा, बंटेंगे तो कटेंगे बयान का किया समर्थन

आरएसएस की प्रेस वार्ता में देश के अहम मुद्दों पर चर्चा, बंटेंगे तो कटेंगे बयान का किया समर्थन
UPT | प्रेसवार्ता में जानकारी देते पदाधिकार।

Oct 26, 2024 18:42

शनिवार को दत्तात्रेय होसबाले ने सामाजिक समरसता पर जोर दिया और कहा कि असंगठित समाज कुचक्रों को बढ़ावा देता है। इसके अलावा....

Oct 26, 2024 18:42

Mathura News : फरह के परखम में शनिवार को दत्तात्रेय होसबाले ने सामाजिक समरसता पर जोर दिया और कहा कि असंगठित समाज कुचक्रों को बढ़ावा देता है। इसके अलावा उन्होंने पांच परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने सीएम योगी के हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे बयान का समर्थन किया है।




परखम के दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस वार्ता में कहा कि हिंदू समाज एकता में नहीं रहेगा तो असामाजिक तत्वों में बंटेंगे तो कटेंगे। इसलिए एकता जरूरी है। हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण के लिए है। वह सबको सुख प्रदान करेगी। हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रही हैं।

लोगों को जोड़ने का भी एजेंडा तैयार
परखम के दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में संघ का 10 दिवसीय शिविर चल रहा है। संघ प्रमुख समेत देशभर के पदाधिकारी यहां आए हैं। शनिवार को दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि आगामी विजयदशमी तक देश भर के प्रत्येक गांव में संघ की शाखाएं लगेंगी। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संघ से लोगों को जोड़ने का भी एजेंडा तैयार किया है। 

ये भी पढ़ें :  हाई कोर्ट का आदेश : वकील पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

 46 प्रांतों के 393 पदाधिकारी बैठक में हुए शामिल
अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में 46 प्रांतों के 393 पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सामाजिक समरसता के साथ शताब्दी वर्ष में घर-घर संघ के सदस्य हो, जातियों में समाज को बांटने से रोकना, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की मदद से मुस्लिम समाज को जोड़ना, राष्ट्र सेविका समिति की मदद से महिलाओं को आगे लाना के मुद्दों पर मंथन हुआ। साथ ही पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश भी तय किए हैं। 

ये भी पढ़ें :  अयोध्या में भव्य होगा दीपोत्सव : पुष्पक विमान दिलाएगा त्रेतायुग की याद, अनूठा होगा इस बार का राम दरबार

प्रत्येक गांव में शाखाएं लगाई जाएगी
उन्होंने बताया है कि प्रत्येक जिम्मेदार को संगठनात्म लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा  उत्तर प्रदेश समेत देश के प्रत्येक गांव में शाखाएं लगाई जाएगी। इस बैठक में सह सरकार्यवाह, क्षेत्र संघचालक, क्षेत्र कार्यवाह और क्षेत्र प्रचारक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक शाम 6:00 तक संपन्न होगी।

Also Read

88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

23 Nov 2024 08:07 PM

आगरा फतेहपुर सीकरी में विदेशी महिला पर्यटक की मौत : 88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें