Mathura News : टोलकर्मियों ने कार सवार को जमकर पीटा,कार में बैठी महिला के साथ की अभद्रता, वीडियो हुआ वायरल

टोलकर्मियों ने कार सवार को जमकर पीटा,कार में बैठी महिला के साथ की अभद्रता, वीडियो हुआ वायरल
UPT | टोल पर हंगामा।

Nov 17, 2024 23:47

राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे हैं तो टोल कर्मियों से मत टकराना। वह जितने पैसे माँगे वह दे देना। नहीं तो कपड़े उतार कर पीटने लग जाएंगे। ऐसा वीडियो...

Nov 17, 2024 23:47

Mathura News : जिले के थाना फरह क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गांव महुअन के टोल टैक्स बूथ पर जमकर लात घूसे चले। टोल कर्मियों ने वाहन स्वामी को कपड़े उतार कर पीटा। यही नहीं कार में बैठी महिलाओं के साथ भी अभद्रता करने से बाज नहीं आए ।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



काफी देर तक टोल पर हंगामा होता रहा
जानकारी के मुताबिक, एक कार सवार आगरा से दिल्ली की ओर एनएच 19 से होते गुजर रहा था। महुअन टोल प्लाजा पर टोल बूथ पार करते वक्त फास्ट ट्रैक से टोल टैक्स कटाया। लेकिन उसने पैसे कम होने की वजह टोल कर्मियों ने 500 रुपए अतिरिक्त मांगें। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद टोल कर्मी अभद्रता पर उतर आए और अभद्रता ऐसी के वाहन स्वामी के कपड़े फाड़ कर जमकर पीटा। काफी देर तक टोल पर यह हंगामा होता रहा। कार में बैठी महिलाएं जब यह देख बीच बचाव के लिए पहुंची तो टोल कर्मियों ने महिलाओं से भी अभद्रता कर डाली।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रोडवेज स्टैंड पर मिलेंगे स्मार्ट कुली, श्रद्धालुओं को मिलेगा 'फील गुड' अनुभव

इस पर किसी का ध्यान नहीं
यह हाल तब का है जब कि वहां पुलिस की मौजूदगी हर वक्त रहती है। लेकिन किसी ने इस मामले को लेकर यह जहमत नहीं उठाई कि आखिरकार टोलकर्मियों द्वारा कार सवारों को क्यों पीटा जा रहा है। इसके साथ ही आए दिन टोल प्लाजा पर ऐसी वारदातें होती रहती हैं। लेकिन फिर भी इस पर किसी का ध्यान नहीं है। रविवार को हुए तांडव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : अम्बेडकरनगर पहुंचे अखिलेश यादव : बोले- हार के डर से टाला चुनाव, यूपी में भाजपा दो नंबर की पार्टी...

Also Read

15 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के बाद एक पटल सहायक निलंबित

17 Nov 2024 09:18 PM

आगरा आगरा नगर निगम में कार्य में लापरवाही : 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के बाद एक पटल सहायक निलंबित

जोनल अधिकारियों सहित 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के बाद, अब एक पटल सहायक को निलंबित कर दिया गया है। और पढ़ें