प्राचीन लक्खी मेले का उड़ाया मजाक : धार्मिक आयोजन की आड़ में बार डांसरों का प्रदर्शन, लुटाए जा रहे हैं पैसे

धार्मिक आयोजन की आड़ में बार डांसरों का प्रदर्शन, लुटाए जा रहे हैं पैसे
UPT | प्राचीन लक्खी मेला

Dec 26, 2024 14:03

इस बार मेले को लेकर कुछ विवाद सामने आया है। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आड़ में अश्लील डांस और बार बालाओं द्वारा नग्न डांस का आयोजन किया जा रहा है...

Dec 26, 2024 14:03

Mathura News : मथुरा के बलदेव तीर्थ स्थल पर प्राचीन लक्खी मेले का आयोजन हो रहा है, लेकिन इस बार मेले को लेकर कुछ विवाद सामने आया है। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आड़ में अश्लील डांस और बार बालाओं द्वारा नग्न डांस का आयोजन किया जा रहा है, जिससे मेला आयोजकों की मंशा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इन कार्यक्रमों में खुलेआम पैसे लुटाए जा रहे हैं और लोग इसमें भाग ले रहे हैं।



चार दिन पहले शुरू हुआ मेला
दरअसल, चार दिन पहले, मथुरा के बलदेव में दाऊजी का अगहन पूर्णिमा लक्खी मेले का शुभारंभ किया गया। इस मेले का उद्घाटन, विधायक पूरन प्रकाश, एसडीएम आदेश कुमार ने फीता काटकर और नारियाल फोड़कर किया। उन्होंने कहा कि दाऊजी का मेला ऐतिहासिक व पौराणिक और प्राचीन है। यह मेला आपस में सौहार्द बनाने में प्रमुख भूमिका निभाता है। बता दे कि ये मेला पूरे एक महीने तक चलता है। इस मेले में जनपद के साथ साथ अन्य जनपदों के लोग भी जुटते हैं और मेले का लुत्फ उठाते हैं।

मेले की आड़ में बार बालाओं का डांस
इस बार मेले को लेकर बड़ा विवाद देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस बार, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आड़ में अश्लील डांस और बार बालाओं द्वारा नग्न डांस का आयोजन किया जा रहा है। यही नहीं, इन कार्यक्रमों में खुलेआम पैसे लुटाए जा रहे हैं और लोग इसमें भाग ले रहे हैं, जबकि इसका उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का प्रचार-प्रसार होना चाहिए था।

साधु-संतों में रोष
वहीं स्थानीय लोग और साधु संत इस आयोजन से बहुत नाराज हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार के अश्लील और अनैतिक कार्यक्रम धार्मिक स्थल पर नहीं होने चाहिए। बलदेव नगरी में हो रहे इस मेला के दौरान लोग इसे धार्मिक आस्था के बजाय मनोरंजन का साधन मान रहे हैं, जो इलाके की धार्मिक संस्कृति को ठेस पहुंचा रहा है। साधु संतों ने इस आयोजन को लेकर कड़ी आलोचना की है और इसे तुरंत बंद करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Varanasi News : दुष्कर्म में नाकाम पड़ोसी ने की थी बच्ची की हत्या, पुलिस ने ऐसे उठाया रहस्य से पर्दा...

Also Read

कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, मेट्रो निर्माण से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की प्रगति की तलब

26 Dec 2024 10:16 PM

आगरा Agra News : कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, मेट्रो निर्माण से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की प्रगति की तलब

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान का जायजा लिया था... और पढ़ें