Mathura News : गोलियों से गूंजा इलाका, नोएडा एसटीएफ ने ऐसे पकड़ा एक लाख का इनामी बदमाश... 

गोलियों से गूंजा इलाका, नोएडा एसटीएफ ने ऐसे पकड़ा एक लाख का इनामी बदमाश... 
UPT | मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।

Jan 17, 2025 10:32

थाना हाइवे पुलिस और एसटीएफ नोएडा यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। बदमाश की पहचान मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के मुंडरा निवासी कैलाश...

Jan 17, 2025 10:32

Mathura News : थाना हाइवे पुलिस और एसटीएफ नोएडा यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। बदमाश की पहचान मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के मुंडरा निवासी कैलाश पारदी के रूप में हुई है।

ऐसे हुई बदमाश की घेराबंदी
पुलिस के अनुसार, बदमाश भरतपुर रोड से गुजर रहा था। पुलिस ने अडूकी मोड़ के पास उसकी घेराबंदी की। अपने को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कन्नौज डकैती में थी तलाश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैलाश पारदी कन्नौज में हुई एक डकैती के मामले में फरार चल रहा था। इस मामले में एडीजी जोन कानपुर ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बदमाश पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 1,265 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

Also Read

शराब की सूचना पर होटल में छापा मारने गए थे अधिकारी, एक प्रेमी युगल को पकड़ा, मचा हड़कंप

17 Jan 2025 08:56 PM

फिरोजाबाद Firozabad News :  शराब की सूचना पर होटल में छापा मारने गए थे अधिकारी, एक प्रेमी युगल को पकड़ा, मचा हड़कंप

फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में ब्लॉक के निकट स्थित एक होटल पर शराब होने की सूचना पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार... और पढ़ें