महाकुंभ में यंग IPS सीखेंगे क्राउड मैनेजमेंट : सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Jan 18, 2025 00:00

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

Jan 18, 2025 00:00

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को पत्र लिखकर महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन सीखने के लिए नए आईपीएस अधिकारियों को भेजने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अधिकारियों को भी 15-15 दिन की ड्यूटी पर तैनात किया गया है ताकि वे व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें।

अखिलेश के गंगी स्नान पर दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसा अवसर किसी अन्य स्थान पर आसानी से नहीं मिलता, जहां इतने बड़े पैमाने पर भीड़ प्रबंधन की कला सीखी जा सकती है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ में आने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, "जिसकी श्रद्धा हो वह आए, हम सबका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।" अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी, "अच्छा है, सबको करना चाहिए।"

दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार
महाकुंभ के आर्थिक लाभ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति महाकुंभ के साथ अयोध्या, काशी, चित्रकूट और लखनऊ जैसी जगहों पर भी जाएगा और कम से कम 5 हजार रुपये खर्च करेगा। 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन से राज्य में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर होगा। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 3,700 एआई आधारित कैमरे लगाए गए हैं जो लोगों की वास्तविक गणना कर रहे हैं।

प्रशासनिक तैयारियां और विकास कार्य
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने अयोध्या में मकर संक्रांति पर 15 लाख श्रद्धालुओं के रामलला दर्शन का उदाहरण देते हुए बताया कि कुशल प्रबंधन के कारण कोई अव्यवस्था नहीं हुई।



2013 और 2019 की व्यवस्थाओं की तुलना
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 के कुंभ में व्यवस्थाएं नाममात्र की थीं, जिससे श्रद्धालु परेशान होते थे। उन्होंने बताया कि 2019 के कुंभ में जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री आए, तो साफ-सफाई देखकर उन्होंने प्रसन्नता जताई।

पर्यटन सर्किट और विरासत संरक्षण
सीएम योगी ने लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और काशी को नए पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने इन स्थलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में विकास कार्यों के बिना इतने बड़े आयोजन में भीड़ प्रबंधन संभव नहीं होता।

Also Read