Mathura News : माता के मन्दिर में बकरे की बलि से भड़के लोग, पढ़िये हैरान करने वाली खबर...

माता के मन्दिर में बकरे की बलि से भड़के लोग, पढ़िये हैरान करने वाली खबर...
UPT | माता के मन्दिर में बकरे की बलि से भड़के लोग।

Jul 09, 2024 10:18

थाना सूरीर क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मन्दिर में बकरे की बलि चढ़ने की खबर से तनाव फैल गया। सैकड़ों ग्रामीण मन्दिर पहुंच गये। जिस पर सक्रिय हुई पुलिस ने अपनी सूझबूझ से मामला...

Jul 09, 2024 10:18

Mathura News : थाना सूरीर क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मन्दिर में बकरे की बलि चढ़ने की खबर से तनाव फैल गया। सैकड़ों ग्रामीण मन्दिर पहुंच गये। जिस पर सक्रिय हुई पुलिस ने अपनी सूझबूझ से मामला शांत कराया। यह वाकया सूरीर के चांमड़ माता मंदिर का है। जहां बकरे की बलि चढ़ाने और परिसर में खून फैला देख पूजा-अर्चना करने आने वाले भक्तों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। वहां जमा भीड़ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जगदीश और अनुज दे रहे थे बकरे की बलि 
सुरीर निवासी लक्ष्मीदत्त शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वे गांव में स्थित चांमड़ माता पूठ वाली के मंदिर पर काफी समय से पूजा करते आ रहे हैं। सोमवार को जब पूजा करने के लिए मंदिर आए तो यहां जगदीश व अनुज निवासी सुरीर कलां, हाल निवासी निहाल विहार दिल्ली बकरे की बलि दे रहे थे। उन्हें देखकर दोनों लोग गाड़ी में बैठकर भाग गए। 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश 
मंदिर परिसर में बकरे की बलि चढ़ाने की खबर गांवों में फ़ैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हो गए। सूचना पर कस्बा इंचार्ज अमित कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्र ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिये पुलिस बल तैनात है।

Also Read

महाकुंभ से लौट रहे थे यात्री, खिड़कियां तोड़कर बचाई जान,  एक बुजुर्ग की मौत

14 Jan 2025 06:49 PM

मथुरा वृंदावन में बस में लगी आग : महाकुंभ से लौट रहे थे यात्री, खिड़कियां तोड़कर बचाई जान, एक बुजुर्ग की मौत

मथुरा के वृंदावन में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां, एक बस में आग लग गई। इस घटना में बस के यात्री खिड़कियां तोड़कर जान बचाने के लिए भागे... और पढ़ें