लखनऊ पहुंची तमिलनाडु की 'बुलेट रानी' : दो हजार किमी दूरी तय कर पहुंचेगी प्रयागराज, महाकुंभ आने का आह्वान

 दो हजार किमी दूरी तय कर पहुंचेगी प्रयागराज, महाकुंभ आने का आह्वान
UPT | तमिलनाडु की बुलेट रानी राजलक्ष्मी।

Jan 13, 2025 15:09

यूपी के प्रयागराज में सोमवार को आस्था के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच महाकुंभ के प्रचार के लिए बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिनलाडु की राजलक्ष्मी लखनऊ पहुंची हैं।

Jan 13, 2025 15:09

Short Highlights
  • राजलक्ष्मी ने अपर्णा यादव से की मुलाकात
  • बुलेट से यूपी समेत चार राज्यों का करेंगी भ्रमण 
Lucknow News : यूपी के प्रयागराज में सोमवार को आस्था के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच महाकुंभ के प्रचार के लिए बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिनलाडु की राजलक्ष्मी लखनऊ पहुंची हैं। सोमवार को राजलक्ष्मी ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से मुलाकात की। राजलक्ष्मी बुलेट यात्रा कर लोगों को महाकुंभ में आने का आग्रह कर रही हैं। उन्होंने प्रदेश के भदोही जनपद से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर और अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

यूपी समेत चार राज्यों में जायेंगी बुलेट रानी
राजलक्ष्मी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हुआ है। इस उपलक्ष्य में 'आओ कुंभ नहाओ' यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के जरिए देशवासियों से महाकुंभ में आने का आह्वान कर रही हूं। वह 12 दिन बुलेट चलाकर 36 जनपद और चार राज्यों का भ्रमण करेंगी। करीब 2000 किलोमीटर की दूरी तय प्रयागराज जायेंगी। 



20 जनवरी को पहुंचेंगी प्रयागराज 
राजलक्ष्मी ने कहा कि महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने इस यात्रा के पड़ाव को आगे बढ़ाया है। हमारा उद्देश्य भारतीय सनातन संस्कृति और परंपराओं को बढ़ाते हुए सभी लोगों को इस ऐतिहासिक पहल से जोड़ना है। ताकि भारतीय संस्कृति को और मजबूती मिल सके। वह अब शाहजहांपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, मथुरा, इटावा, कानपुर और चित्रकूट होते हुए 20 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी। इसी दिन संगम स्नान के साथ यात्रा का समापन होगा।

अपर्णा यादव ने भी की महाकुंभ में आने की अपील
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व की बात है कि हमारे बीच महादेव की परम उपासक राजलक्ष्मी हैं। वह सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस ठंड में बुलेट से पूरे देश और प्रदेश में अपनी यात्रा कर रही हैं। जो एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म से जुड़ना और लोगों को जोड़ना उससे भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे गर्व है कि  दिव्य महिला से मिलने का अवसर मिला। इस बार का महाकुंभ अत्यंत विशेष है। उन्होंने देश और प्रदेशवासियों से महाकुंभ में आने की अपील भी की।

Also Read

ठाकुरगंज में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

13 Jan 2025 10:29 PM

लखनऊ Lucknow News : ठाकुरगंज में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ठाकुरगंज के गुलाल घाट इलाके में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश करण उर्फ कल्लू को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वजीरगंज इलाके में मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया था। और पढ़ें