Mathura News : भौकाल बनाने वाले दो बदमाश गोली से जख्मी, पुलिस के लिए सिरदर्द बना था गिरोह...

भौकाल बनाने वाले दो बदमाश गोली से जख्मी, पुलिस के लिए सिरदर्द बना था गिरोह...
UPT | मुठभेड़ के बाद मौके पर पुलिस की टीम।

Jan 16, 2025 09:17

यमुनापार पुलिस और स्वाट टीम ने बुधवार की देर रात भौकाल बनाने के लिए फायरिंग करने वाले दो इनामिया बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों पर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस...

Jan 16, 2025 09:17

Mathura News : यमुनापार पुलिस और स्वाट टीम ने बुधवार की देर रात भौकाल बनाने के लिए फायरिंग करने वाले दो इनामिया बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों पर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से अवैध हथियार और चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश धर्मेंद्र और अरुण हैं। ये थाना यमुनापार के ही रहने वाले हैं।इनके खिलाफ जनपद के विभन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज़ हैं।

देर रात ऐसे हुई मुठभेड़
यमुना एक्सप्रेसवे के कच्चे मार्ग पर बुधवार की देर रात इन बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली। उसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी की। अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में दाखिल कराया है। इनके नाम धर्मेंद्र और अरुण बताए गए हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

दोनों पर घोषित था इनाम
जानकारी के मुताबिक, बीते दिसम्बर माह में धर्मेंद्र और अरुण ने लक्ष्मीनगर में खुलेआम दुकानदार पर फायरिंग की थी। वह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस इनकी पहचान कर तलाश में जुटी हुई थी। बदमाश इतने बेख़ौफ थे कि जनवरी महीने में एक बार फिर भौकाल बनाने के लिए सरेराह फ़ायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। पुलिस द्वारा इस गैंग को ट्रेस किया और इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 

Also Read

23 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर, भीड़ पर नजर रखी जाएगी नजर

16 Jan 2025 07:35 PM

मथुरा वृंदावन में सीसीटीवी कैमरों से होगी सुरक्षा व्यवस्था : 23 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर, भीड़ पर नजर रखी जाएगी नजर

बांके बिहारी की नगरी वृंदावन अब सीसीटीवी कैमरों के तहत सुरक्षित होगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने इस प्रोजेक्ट के लिए शासन से 23 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था... और पढ़ें