Agra News : अवैध विज्ञापनों पर नगर निगम सख्त, सौ से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी

अवैध विज्ञापनों पर नगर निगम सख्त, सौ से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी
UPT | अवैध विज्ञापनों पर नगर निगम सख्त

Dec 09, 2024 22:04

शहर में अवैध विज्ञापन करने वाले कारोबारियों पर नगर निगम की कड़ी निगाह है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है...

Dec 09, 2024 22:04

Agra News : शहर में अवैध विज्ञापन करने वाले कारोबारियों पर नगर निगम की कड़ी निगाह है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, जो बिना अनुमति विज्ञापन होर्डिंग्स और साइन बोर्ड लगाकर प्रचार कर रहे हैं। इस संबंध में सौ से अधिक कारोबारियों की सूची तैयार की गई है, जिनमें से 60 से अधिक को नोटिस जारी कर दिया गया है।

बड़े साइन बोर्ड और होर्डिंग्स पर प्रीमियम अनिवार्य
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने जानकारी दी कि तीन बाई दो फुट तक के विज्ञापन पट के लिए नगर निगम कोई शुल्क नहीं लेता। लेकिन इससे बड़े साइन बोर्ड या अन्य प्रचार सामग्री लगाने पर विज्ञापन प्रीमीयम/साइड रेंट लागू होता है। अब तक नगर निगम ने ऐसे तीन दर्जन से अधिक कारोबारियों पर एक लाख रुपये से अधिक का प्रीमियम बकाया अधिरोपित किया है।

बकायेदारों पर कार्रवाई की तैयारी
सहायक नगर आयुक्त के अनुसार, जिन व्यापारियों ने नोटिस के बावजूद प्रीमीयम/साइड रेंट जमा नहीं किया, उन्हें दोगुना किराया अदा करना होगा। बड़े बकायेदारों में पेप्सी कंपनी पर 32,83,140 रुपये, डॉक्टर सोप पर 2,94,000 रुपये और डॉक्टर ताज पर भी 2,94,000 रुपये का बकाया है।

वसूली में अब तक प्रगति
साल 2023-24 और 2024-25 के लिए अब तक कुल 1,98,61,660 रुपये का प्रीमीयम अधिरोपित किया गया है। इसमें से 13,32,558 रुपये वसूले जा चुके हैं। कोका-कोला कंपनी ने 3,75,000 रुपये, भगत हलवाई ने 39,630 रुपये, और वीवा कंपनी ने 63,428 रुपये जमा कराए हैं।



फतेहाबाद रोड पर अवैध विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई
शहर की वीआईपी मानी जाने वाली फतेहाबाद रोड पर अनाधिकृत विज्ञापन लगाने वाले पेठा दुकानदारों को भी नोटिस भेजा गया है। इनमें मनीष पेठा स्टोर, गुलशन पेठा स्टोर, शिव कुमार पेठा स्टोर समेत कई प्रतिष्ठानों के नाम शामिल हैं।

कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट किया है कि तय समय में प्रीमीयम/साइड रेंट जमा न करने वाले कारोबारियों के खिलाफ खाता सीज और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य शहर में विज्ञापन नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना है।

Also Read

कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, मेट्रो निर्माण से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की प्रगति की तलब

26 Dec 2024 10:16 PM

आगरा Agra News : कैबिनेट मंत्री ने मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, मेट्रो निर्माण से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की प्रगति की तलब

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान का जायजा लिया था... और पढ़ें