Agra News : कनेक्शन के लिए पिता का बिल अदा किया, दूसरे भाई पर निकाल दिया दादा का बकाया 

कनेक्शन के लिए पिता का बिल अदा किया, दूसरे भाई पर निकाल दिया दादा का बकाया 
UPT | कैंप में अपनी व्यथा सुनाता उपभोक्ता।

Jan 11, 2025 16:48

आगरा शहर के बाशिंदे इस समय टोरंट और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम दोनों से ही पीड़ित हैं। दक्षिणांचल ने अपना बकाया निकाला है जो टोरंट के बिल में जुड़कर आ रहा है। दक्षिणांचल का बकाया भी कोई 1000/2000 रुपये का नहीं, बल्कि...

Jan 11, 2025 16:48

Agra News : आगरा शहर के बाशिंदे इस समय टोरंट और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम दोनों से ही पीड़ित हैं। दक्षिणांचल ने अपना बकाया निकाला है जो टोरंट के बिल में जुड़कर आ रहा है। दक्षिणांचल का बकाया भी कोई 1000/2000 रुपये का नहीं, बल्कि लाखों में है। अब गरीब व्यक्ति टोरंट और दक्षिणांचल का बिल चुकाएं या फिर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करें, यह बड़ा सवाल है। 

पूरे शहर में हाहाकार
दक्षिणांचल की विद्युत बिल को लेकर शहरभर में हाहाकर मचा हुआ है। इसकी आवाज लखनऊ तक पहुंची थी। जब आगरा में उपभोक्ताओं को मिल रहे ताबड़तोड़ उल्टे सीधे बिलों की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह डीएम को निर्देश दिए कि बिजली की समस्याओं का समाधान किया जाए। इसके बाद स्थानीय जिला प्रशासन एक्टिव हुआ और दक्षिणांचल और टोरंट के साथ मिलकर शनिवार को जिला मुख्यालय पर विद्युत उपभोक्ता सेवा कैंप का आयोजन किया गया। यहां पर भारी संख्या में दक्षिणांचल और टोरंट से पीड़ित विद्युत उपभोक्ता पहुंचे थे, लेकिन लोगों की समस्याएं जस की तस रहीं। 

एक मामला ऐसा भी
एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी विद्युत बिल को सही कराने के लिए पहुंचा था, लेकिन जब उसने अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी तो वह भी सकते में आ गए। पीड़ित का कहना था कि वह अपने पिताजी के नाम का दक्षिणांचल का बकाया विद्युत बिल जमा कर चुका है। इसके बाद उसके भाई को टोरंट का कनेक्शन मिल गया, लेकिन अब दक्षिणांचल ने उसके दादा के नाम का बिल निकाला है और उसे टोरंट के बिल के साथ भेजा जा रहा है। जिसे देखकर वह भी हैरान है। अपने बिल को सही कराने के लिए वह आज इस कैंप में आया है, क्योंकि उसे एक नया कनेक्शन अपने नाम से लेना था। दक्षिणांचल ने भी कह दिया कि सिर्फ ब्याज माफ होगी। दादा के नाम का बिल आपको जमा करना ही होगा। 

बिना कनेक्शन के ही भेज रहा बिल
ऐसा ही एक मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्यासपुरा से सामने आया। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि सन 1993 में उन्होंने दक्षिणांचल का विद्युत कनेक्शन कटवा दिया था। वह कनेक्शन उनकी मां के नाम था। मां भी स्वर्गवासी हो गई हैं, लेकिन उसके बावजूद दक्षिणांचल और टोरंट पावर उनके कनेक्शन का बिल भेज रही है, जबकि उसके घर पर किसी भी तरह का न तो दक्षिणांचल और ना ही टोरंट का मीटर लगा हुआ है। फिलहाल, इस पीड़ित का भी कैंप में कोई समाधान नहीं हो पाया है। पीड़ित अपनी बात कई बार अधिकारियों के सामने रख चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। 

कैसे होगा समस्याओं का समाधान
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के निर्देश पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा लगाए गए दक्षिणांचल एवं टोरंट कंपनी के साथ संयुक्त कैंप में बिजली के उपभोक्ता एक पटल से दूसरे पटल पर इधर से उधर घूमते दिखाई दिए, लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी रही। अब देखना होगा कि दक्षिणांचल और टोरंट की मनमानी का शिकार हुए इन हजारों उपभोक्ता की समस्याओं का निराकरण आगरा प्रशासन और सरकार किस तरह करेगी। कई उपभोक्ता तो ऐसे थे, जिनके पास आय का कोई जरिया भी कोई नहीं था। वे बमुश्किल अपना भरण पोषण कर रहे थे। आखिर ऐसे लोग 2 से 3 लाख रुपये की राशि किस तरीके से दक्षिणांचल को देंगे।

Also Read

नगर निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, गृह कर जमा नहीं करने पर दो मैरिज होम की होगी कुर्की, जारी हुआ वारंट

11 Jan 2025 10:23 PM

आगरा Agra News : नगर निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, गृह कर जमा नहीं करने पर दो मैरिज होम की होगी कुर्की, जारी हुआ वारंट

नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी टैक्स वसूली को... और पढ़ें