उत्तर भारत में बढ़ते फॉग ने रेलवे को चिंता में डाल दिया है, फॉग बढ़ने के कारण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है...
Agra News : उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरे ने खासकर आगरा परिक्षेत्र में ट्रेन सेवाओं पर प्रतिकूल असर दिखाई दे रहा है। इस मौसम में, कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं और ट्रेनों के पहिए थमते दिखाई दे रहे हैं। आगरा रेल डिवीजन में बुधवार को दो दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट चल रही थीं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। खासकर बंगलौर राजधानी, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस और महाकौशल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं।
सर्दियों का असर और कोहरे की स्थिति आगामी दिनों में और बढ़ सकती है, जिससे रेलवे को परिचालन में अधिक समस्याएं हो सकती हैं। यदि कोहरा और घना होता है, तो ट्रेन सेवाओं की गति में और भी रुकावट आ सकती है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
22691 बंगलौर राजधानी 3 घंटे 28 मिनट, 12403 प्रयागराज - लालगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे 24 मिनट, 12189 महाकौशल एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट, 07617- तिरुपति निजामुद्दीन एक्सप्रेस 8 घंटे 9 मिनट, 13237 पटना - कोटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे 15 मिनट, 20942 गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 3 घंटे, 07618 निजामुद्दीन - काचीगुडा एक्सप्रेस 4 घण्टे, 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस 2 घंटे 55 मिनट, 12002 शताब्दी एक्सप्रेस 41 मिनट, 22470 खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस 10 मिनट, 12050 गतिमान एक्सप्रेस 11 मिनट, 18447 उत्कल एक्सप्रेस 1 घंटे 49 मिनट, 14863 मरुधर एक्सप्रेस 2 घंटे 52 मिनट, 19038 अवध एक्सप्रेस 7 घंटे, 03509 आसन सोल एक्सप्रेस 8 घंटे, 15633 बीकानेर गुहाटी एक्सप्रेस 2 घंटे 25 मिनट, 03109 वडोदरा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 9 घंटे, 18238 छत्तीसगढ़ 1 घंटे 38 मिनट, 12138 पंजाब मेल 50 मिनट, 07363 हुबली ऋषिकेश एक्सप्रेस 2 घंटे, 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट से देरी से चल रही थी। अभी तो यह शुरुआत भर है, धीरे-धीरे सर्दी के साथ ही कोहरा भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा ट्रेनों की रफ्तार किस कदर आगे बढ़ेगी समझा जा सकता है।
शुरुआती दौर में ही ट्रेनों के पहिए थमते हुए दिखाई दे रहे हैं, आने वाले समय में तो यह संख्या और बढ़ेगी इससे इंकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल, ट्रेनों की रफ्तार थमने से यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है और यात्री रेलवे स्टेशन पर घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। अगर कोहरा और घना होता है तो आने वाले समय में ट्रेनों के परिचालन में रेलवे को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।