इस समय पूरा देश अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित है। रामलला के भक्त इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनना चाहते हैं। अयोध्या धाम पहुंचने के लिए भक्त रेलवे से भी रिजर्वेशन करा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई । इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देशभर के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे, जिसके लिए चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रहेगी।
राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रेलवे अलर्ट, अयोध्या से होकर जाने वाली ट्रेनों में सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी
Jan 19, 2024 16:06
Jan 19, 2024 16:06
- यात्रियों और उनके सामान की जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर और स्कैनर से जांच
- आगरा रेल मंडल से अयोध्या धाम के लिए बुक किए गए सभी पार्सल रद्द कर दिए
- अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
- ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में भी कड़ी नजर
31 जनवरी तक पार्सल और अन्य बुकिंग नहीं की जाएंगी
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर 18 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी प्रकार की पार्सल और अन्य बुकिंग नहीं की जाएंगी। अगर कोई यात्री अपनी यात्रा के दौरान पार्सल ले जाना चाहता है तो वह उसे सामान्य बोगी में ले जा सकता है लेकिन उसकी भी सघन जांच होगी। इस दौरान रेलवे ने अपने सभी नियमित लीज एसएलआर, वीपी, डिमांड वीपी पर रोक लगा दी।
ट्रेनों के अंदर सघन तलाशी अभियान चलाया
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यदि किसी यात्री को अपने साथ कोई पार्सल ले जाना है तो उसे व्यावसायिक शर्तों को पूरा करने के साथ-साथ शपथ सुरक्षा की जिम्मेदारी भी देनी होगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों के अंदर सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। इस दौरान यदि कोई ज्वलनशील पदार्थ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने उत्तर मध्य रेलवे के सभी मंडलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ट्रेनों, सर्कुलेटिंग एरिया और आसपास के इलाकों में ज्वलनशील सामग्री या कचरा न रखें।
किसी भी तरह का पार्सल रद्द
आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि वे सभी रेलवे ग्राहकों से अपील करते हैं कि असुविधा से बचने के लिए 31 जनवरी तक अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में किसी भी प्रकार का सामान या पार्सल बुक न करें। उन्होंने बताया कि आगरा मंडल, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट, मथुरा रेलवे स्टेशन और धौलपुर के बुकिंग केंद्रों पर अयोध्या के लिए किसी भी तरह का पार्सल 31 जनवरी तक रद्द रहेगा। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्री राम के अभिषेक के लिए रेलवे की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ट्रेनों में जहां सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है, वहीं रेलवे स्टेशनों और सर्कुलेटिंग एरिया में भी कड़ी नजर रखी जा रही है। आगरा रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को स्कैनर और सघन जांच से गुजरना होगा। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से सुरक्षा चेकिंग करेगी।
Also Read
28 Dec 2024 07:39 PM
महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर रोड़ पर मिट्टी से भरे डंपर ने स्कूटी सवारों में टक्कर मार दी। जिसमें महिला सहित दो किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई... और पढ़ें