Agra News : यात्रियों की सुविधाओं के साथ आय बढ़ा रहा रेलवे, एक माह में 1.31 करोड़ की कमाई...

यात्रियों की सुविधाओं के साथ आय बढ़ा रहा रेलवे, एक माह में 1.31 करोड़ की कमाई...
UPT | यात्रियों की सुविधाओं के साथ आय बढ़ा रहा रेलवे।

Nov 19, 2024 15:17

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे अपनी आय को बढ़ाने में भी जुटा हुआ है। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द की देखरेख में आगरा मंडल...

Nov 19, 2024 15:17

Agra News : उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे अपनी आय को बढ़ाने में भी जुटा हुआ है। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द की देखरेख में आगरा मंडल द्वारा अक्टूबर माह में पार्सल से करीब 1.31 करोड़ की रिकॉर्ड आय हुई है। यह गत वर्ष के इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही लगेज से अक्टूबर माह में 15.54 लाख आय अर्जित हुई, जो गत वर्ष के इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 2.35 प्रतिशत अधिक है। आगरा मंडल में लीज्ड एसएलआर से अक्टूबर माह में लदान हुआ, जिससे 9.3 लाख आय अर्जित हुई है। 

प्रतिदिन गुजरती हैं 250 ट्रेनें
रेल मंत्रालय और उत्तर मध्य रेलवे की नजर आगरा रेलवे डिविजन पर हमेशा रहती है। वैश्विक पर्यटन नगरी होने के साथ-साथ आगरा रेल डिवीजन इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि यहां से पूर्व से लेकर पश्चिम और जम्मू से लेकर केरल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें यहीं से होकर गुजरती हैं। यहां से प्रतिदिन करीब 250 ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। इसमें वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी, गतिमान जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। यही नहीं, आगरा मंडल में मथुरा में रिफाइनरी भी शामिल है, जो आगरा डिवीजन की रेल ढुलाई का सबसे बड़ा माध्यम है। पीआरओ आगरा मंडल ने बताया कि अक्टूबर में करीब 5 टन माल ढुलाई की है, जो कि पिछले वर्ष अक्टूबर में 4.41 टन माल ढुलाई से अधिक है। अक्टूबर 2023 में माल ढुलाई से 1.45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि अक्टूबर 2024 में यह लगभग 7.66  प्रतिशत बढ़कर 1.56 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है|

पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान 
आगरा मंडल में यूटीएस/पीआरएस के साथ अब पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ हो गई है। आगरा मंडल के आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जं. एवं धौलपुर के पार्सल कार्यालय में क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू हो गयी है। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख UPI मोड से भुगतान किया जा सकता है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आगरा मंडल के क्यूआर डिवाइस लगाई गई है। 

सेवाओं में सुधार की कोशिश
पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है। कुशल नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि आगरा रेल डिवीजन द्वारा एक तरफ जहां यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं रेलवे किस तरह अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकता है, इस पर काम किया जा रहा है।

Also Read

सेवा विवाद में डेढ़ घण्टे बंद रहा बरसाना राधारानी मन्दिर, सीढ़ियों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

19 Nov 2024 08:39 PM

मथुरा Mathura News : सेवा विवाद में डेढ़ घण्टे बंद रहा बरसाना राधारानी मन्दिर, सीढ़ियों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बरसाना राधारानी मन्दिर में सेवा को लेकर विवाद गरमाया हुआ है।दर्शनों के लिए राधारानी के भक्तो को इंतजार करना पड़ा.... और पढ़ें