देशभर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर निगमों द्वारा स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
आगरा में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की ओर बढ़ते कदम : नगर निगम ने सड़क पर मलवा फैलाने वालों पर की कार्रवाई
Dec 30, 2024 22:54
Dec 30, 2024 22:54
मलवा फैलाने पर जुर्माना
सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने शहीद नगर रेडियो कालोनी में बिना अनुमति सड़क पर मलवा फैलाने पर कार्रवाई की। चंद्रप्रकाश प्रजापति, जो वहां एक भवन का निर्माण कर रहे थे, ने भवन में बनवाए जा रहे बेसमेंट से निकल रहे मलवे को बिना अनुमति सड़क पर डाल दिया था। इससे सड़क उंची हो गई और लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी, साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगा। इस पर एसएफआई योगेन्द्र कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही, तीन दिन के भीतर मलवा हटाने की चेतावनी दी गई।
अंकित जैन पर कार्रवाई
इसके अलावा, कावेरी विहार में अस्पताल निर्माण करा रहे अंकित जैन पर भी कार्रवाई की गई, क्योंकि उन्होंने रेत, ईंट और बजरी सड़क पर डाल रखी थी। उन्हें दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन सरकारी संस्थाओं की लापरवाही और विकास कार्यों में हो रही अव्यवस्था से इस अभियान को नुकसान हो रहा है।
सफाई कर्मियों को नई ड्रेस वितरित
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नगर निगम में आयोजित एक कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को नई ड्रेस और शूज वितरित किए। यह ड्रेस शीतकालीन ड्रेस के रूप में दी गई, और 65 सफाई कर्मियों को इसका लाभ मिला। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Also Read
2 Jan 2025 04:17 PM
गोवर्धन में तहसील परिसर के सामने पैदल चल रही दो युवतियों को पीछे से तेज रफ्तार कार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती तन्नू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बहन काजल को गंभीर चोटें आईं हैं। उसे नजदीक... और पढ़ें