आगरा में पति-पत्नी के बीच ऐसे तमाम विवाद आ रहे हैं, जिन्हें देखकर पुलिस ही नहीं, बल्कि परिवार परामर्श केंद्र के कॉउंसलर भी हैरान हैं। एक ऐसा ही केस परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर के सामने आया है, जिसमें...
Agra News : दादी से बात करना नवविवाहिता को भारी पड़ा, परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला...
Aug 06, 2024 13:56
Aug 06, 2024 13:56
रूठकर मायके चली गई पत्नी
पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि रविवार को 110 मामलों में सुलह के लिए काउंसलिंग की गई। जिसमें 12 मामलों में समझौता हुआ और दो में मुकदमे की संस्तुति की गई। डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि दिल्ली के युवक की डेढ़ वर्ष पूर्व आगरा की युवती से शादी हुई थी। युवती की दादी रोजाना पोती को कॉल करती थी। वो दामाद से भी बात करती थी। काफी गंभीर और लंबी बातों से दामाद ऊबने लगता था। उसने पत्नी को दादी से बात करने से मना कर दिया। इस बात पर पत्नी रूठ गई और एक माह पहले मायके आ गई। काउंसलर ने दोनों के बीच सुलह के प्रयास किए हैं। अगली तिथि पर दादी को साथ लेकर आने को कहा गया है।
निकाह न करने पर दुष्कर्म की शिकायत
डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि ताजगंज की युवती क्षेत्र में एक दुकान में नौकरी करती थी। उसकी छह माह पूर्व इंस्टाग्राम पर खैराती टोला के युवक से दोस्ती हुई। दोनों साथ में जमकर घूमे। युवती ने निकाह के लिए कहा तो युवक ने इंकार कर दिया। फिर किया था, युवती पुलिस के पास पहुंच गई और युवक पर गंभीर आरोप लगा दिए। इस मामले को भी परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग में जानकारी हुई कि युवक शहर के प्रतिष्ठित एवं धनाढ्य परिवार से है। युवती अपने पति से अलग रह रही है। उसका पति से मुकदमा चल रहा है। इस प्रकरण में युवती निकाह न करने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ी हुई है। युवक महिला से उसके पति से मुकदमा खत्म होने पर निकाह करने की बात कह रहा है। काउंसलर्स ने दोनों को अगली तारीख पर बुलाया है।
Also Read
15 Jan 2025 04:56 PM
पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी शिक्षा दस्तावेज तैयार करता था। इस गिरोह को लखनऊ का मनीष संचालित कर रहा था और यह गिरोह कई अन्य शहरों और प्रदेशों में भी सक्रिय हो सकता है... और पढ़ें