यूपी@7 : 10 देशों का दल करेगा मेले का भ्रमण, 16 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

10 देशों का दल करेगा मेले का भ्रमण, 16 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Jan 15, 2025 19:33

महाकुंभ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहा है। मंगलवार को पहले अमृत स्नान में साधु-संतों सहित लगभग तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें...

Jan 15, 2025 19:33

Mahakumbh Nagar News : महाकुंभ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहा है। मंगलवार को पहले अमृत स्नान में साधु-संतों सहित लगभग तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। अमृत स्नान के सकुशल आयोजन के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। संगम के दोनों किनारों पर एसडी कमांडोज और एनएसजी की टीमें तैनात हैं, जो हर स्थिति पर पैनी नजर रख रही हैं। इन टीमों की त्वरित प्रतिक्रिया और सतर्कता से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से स्नान कर सकें और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हो सके।

10 देशों का दल करेगा मेले का भ्रमण
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आयोजित महाकुंभ ने वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है। गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण करेगा और त्रिवेणी संगम में स्नान करेगा। यह दल भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित किया गया है। दल के लिए अरैल स्थित टेंट सिटी में आवास की व्यवस्था की गई है। बुधवार को प्रयागराज पहुंचने पर दल का भव्य स्वागत होगा और उन्हें हेरिटेज वॉक के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराया जाएगा। रात्रि विश्राम और भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अमृत स्नान के बाद सफाई अभियान शुरू
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व और मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुम्भ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को तेज़ी से लागू किया गया है। घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शौचालयों में भी विशेष स्वच्छता व्यवस्था की जा रही है। इस बार योगी सरकार ने महाकुम्भ को एक स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा है और इस उद्देश्य के तहत स्वच्छता पर खास ध्यान दिया जा रहा है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

4.32 करोड़ में नीलाम हुआ जॉब्स का लिखा पत्र
महाकुंभ 2025 में ऐपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने पहुंचकर ध्यान और आध्यात्मिकता का अनुभव लिया। इसी दौरान स्टीव जॉब्स का एक ऐतिहासिक पत्र नीलामी में 4.32 करोड़ रुपये में बिका। यह पत्र उन्होंने अपने मित्र टिम ब्राउन को लिखा था, जिसमें कुंभ मेले के प्रति गहरी रुचि और भारत आने की इच्छा व्यक्त की थी। 19वें जन्मदिन पर 23 फरवरी को लिखा यह पत्र जॉब्स के काव्यात्मक और आध्यात्मिक पक्ष को दर्शाता है। एप्पल की स्थापना से पहले लिखा गया यह पहला व्यक्तिगत पत्र है जिसे नीलामी में प्रस्तुत किया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में एंटी ड्रोन करेंगे चक्रव्यूह का काम
महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है। सभी मुख्य मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी की गई है और पुलिस का सख्त पहरा है। यूपी के डीजीपी ने कहा है कि महाकुंभ में सुरक्षा के नए युग की शुरुआत हुई है, जिसमें एंटी सिस्टम चक्रव्यूह तैयार किया गया है। पहले अमृत शाही स्नान में 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी ली। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। आगामी माघी पूर्णिमा स्नान पर 7 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजाम और मजबूत किए जाएंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ को लेकर एयर इंडिया का विशेष इंतजाम
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। यह उड़ानें 25 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित की जाएंगी, जिससे श्रद्धालु महाकुंभ में आसानी से शामिल हो सकेंगे। एयरलाइन ने बताया कि ये उड़ानें दिन के समय प्रस्थान करेंगी, जिससे दिल्ली के माध्यम से उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे देशों से आने-जाने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सुविधा विशेष रूप से विदेशी यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ शिविर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की अनूठी पहल
महाकुंभ में बुधवार को प्रयागराज के सेक्टर-9, गंगेश्वर बजरंगदास चौराहा स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) के 9 एकड़ में फैले भव्य शिविर का उद्घाटन हुआ। यह शिविर महाकुंभ मेले का एक प्रमुख आकर्षण बन गया है, जिसमें आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों की विविधता का संगम है। उद्घाटन कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष स्वामी आदित्यनंद, सचिव स्वामी नरेंद्रानंद, वीएचपी अध्यक्ष दिनेश चंद्र समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

15 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई बंद, करोड़ों रुपये खर्च कर मूर्तियां लगवाने का मामला

15 Jan 2025 09:06 PM

नेशनल सुप्रीम कोर्ट से मायावती को मिली राहत : 15 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई बंद, करोड़ों रुपये खर्च कर मूर्तियां लगवाने का मामला

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को उनके जन्मदिन के मौके पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनकी और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियां सरकारी खर्चे पर लगवाने के मामले में उनके खिलाफ लंबित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी है... और पढ़ें