मोहब्बत के शहर आगरा में 09 चुने हुए विधायक, 02 एमएलसी, 02 राज्यसभा सांसद, 02 लोकसभा सांसद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, स्मार्ट सिटी मिशन और ताज ट्रिपोजिशन जोन अथॉरिटी महत्वपूर्ण...
Agra News : लंबी हो गई समस्याओं की लिस्ट, बड़ा सवाल- कौन करेगा समाधान, माननीय या अफसर...
Jan 17, 2025 13:24
Jan 17, 2025 13:24
शहरियों के मन में हजार सवाल
शहर के लोगों का कहना है कि तमाम प्रयासों के बाद भी अब तक तय नहीं है कि यमुना नदी स्वच्छ, निर्मल, जल से लबालब कब होगी। कब यमुना बैराज का निर्माण प्रारंभ होगा। कब जिले का नहरी तंत्र और कैनाल सिस्टम दुरुस्त होगा। कब छोटी सहायक नदियां पुनर्जीवित होंगी। अधिकारी बताएं कि कब तक नगरवासियों को शुद्ध वायु और शुद्ध पेयजल मुहैया होगा। क्या योजना है शहर के लोकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सुरक्षित, आरामदायक और सुलभ बनाने की, कब तक अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा शहर, कब जाम लगने बंद होंगे।शासकीय नेतृत्व बताए कि हाईकोर्ट की बेंच आगरा को मिलेगी या नहीं। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स कभी आगरा से शुरू होगी या नहीं।
कुछ बोलने से कतराते हैं जनप्रतिनिधि
रिवर कनेक्टिविटी कैंपेन से जुड़े बृज खंडेलवाल कहते हैं कि तीन विश्व हेरिटेज इमारतों का शहर, जो साल में एक करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आकर्षित करता हो, जो टूरिज्म इंडस्ट्री की धुरी हो, कैसे इतने लंबे समय से वो अपनी पहचान और अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। विधायक यमुना की तलहटी से पतंग तो उड़ाते हैं, पर नदी में जल कब आएगा, कब मैली से निर्मल होगी, इस पर कुछ बोलने से कतराते हैं। कैसी विडंबना है इस शहर की, लगातार तीन दशकों से एक ही पार्टी को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, लेकिन सब के सब अपनी व्यक्तिगत विकास यात्रा को तवज्जो देते हैं। आगरा के सामूहिक इंटरेस्टस को एकजुट होकर पैरवी करने में नेताओं के पैर भारी हो जाते हैं। 1993 से लेकर अब तक, ऐसा लगता है कि आगरा को सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही चला रहा है। अधिकारी तो इतने हरि भक्ति में मग्न हैं कि कोई पेड़ काट कर ले जाए तो एनजीटी से ही पता चलता है इनको। नियोजित शहरी विकास क्या होता है, कोई पूछे प्राधिकरण के बाबुओं से। करोड़ों खर्च करके कई साल पहले दिल्ली स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड टाउन प्लानिंग से एक विजन प्लान बनवाया था, उस का अता पता नहीं है। नगर निगम आज तक यह तय नहीं कर पाया है कि आगरा स्मार्ट सिटी है या हेरिटेज सिटी।
पेड़ों के लिए सांस लेने की जगह नहीं
बृज खंडेलवाल कहते हैं कि कई बार लोगों ने कहा कि शहर में अवैज्ञानिक तरीके से टाइलें बिछाए जाने और पेड़ों के लिए सांस लेने की जगह छोड़े बिना पक्के फुटपाथ बनाना अच्छी बात नहीं है। एडीए के बाबू, जिन्हें पर्यावरण संरक्षण के बारे में कोई जानकारी नहीं है, वे शहर के परिदृश्य को बर्बाद कर रहे हैं। नागरिकों को एडीए के साथ-साथ ज़मीन हड़पने वाले कुछ बेइमान बिल्डरों के खिलाफ़ भी जागने की ज़रूरत है। यह वास्तव में दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उन लोगों के खिलाफ़ कुछ नहीं कर सकते, जिन्होंने सामुदायिक तालाबों और कंक्रीट के हरे-भरे पैच पर कब्ज़ा कर लिया है।
नालों पर होटल बन गए हैं
पर्यावरणविद डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य कहते हैं कि आबादी का एक हिस्सा खुली जगहों को बेकार समझता है। नदी के किनारे, खुले नालों के किनारे एक-एक इंच जमीन हड़पी जा रही है। नालों पर होटल बन गए हैं और हम असहाय दर्शक बने हुए हैं, क्योंकि वे शक्तिशाली लोग हैं और आसानी से विरोध के स्वरों को शांत कर सकते हैं। बहुत पहले मांग की गई थी कि एडीए को पर्यावरण अनुकूल निर्माण योजनाएं बनाने में सहायता करने के लिए एक शहरी कला और भूनिर्माण निकाय का गठन किया जाए, लेकिन मठाधीश मैंडरिन्स अपने स्वार्थ की रक्षा के लिए कभी किसी को हस्तक्षेप नहीं करने देते। बाबू आते हैं और चले जाते हैं। शहर के दीर्घकालिक हित उनके दिलों में कभी भी इतने प्यारे नहीं हो सकते।
Also Read
17 Jan 2025 08:56 PM
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में ब्लॉक के निकट स्थित एक होटल पर शराब होने की सूचना पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार... और पढ़ें