Agra News : गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा, गायों की हो रही मौत, शवों को नोच कर खा रहे स्वान... 

गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा, गायों की हो रही मौत, शवों को नोच कर खा रहे स्वान... 
UPT | फतेहपुर सीकरी के गोशाला में गोवंशों की दुर्दशा।

Dec 27, 2024 17:32

ताज नगरी में गौवंशों पर जुल्म कम होने का नाम नहीं ले रहे। खबर फतेहपुर सीकरी से आ रही है, जहां पर सीकरी के गांव टिकरी में बनी गौशाला के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके...

Dec 27, 2024 17:32

Agra News : ताज नगरी में गौवंशों पर जुल्म कम होने का नाम नहीं ले रहे। खबर फतेहपुर सीकरी से आ रही है, जहां पर सीकरी के गांव टिकरी में बनी गौशाला के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से गौवंशों की बेकदरी की जा रही है। गौशाला में सरकारी नियमों की खुलेआम अवहेलनाकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 

योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे प्रधान
मामला जिले के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है, जहां गांव टीकरी में बनी गौशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गौरक्षा एवं भरण पोषण के लिए कई योजनाएं चल रही है, वहीं दूसरी तरफ गौशालाओं के प्रबंधक बने बैठे प्रधान सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गांव टिकरी में स्थित गौशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो से तीन गाय गौशाला में मृत पड़ी हैं। 

गोशाला में कोई इंतजाम नहीं
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मृत गायों के शवों को स्वान नोच नोचकर खा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गौशाला में गायों की देखरेख चारे और पानी के साथ सर्दियों में बचाव हेतु कोई व्यवस्था नहीं है, जिस कारण लगातार गौवंश भूखी प्यासी मर रही हैं। 
 

Also Read

नववर्ष से पहले बांकेबिहारी के दर्शन को पहुंचे डेढ़ लाख भक्त, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल

28 Dec 2024 10:36 AM

मथुरा वृंदावन में उमड़ा श्रद्धालुओं का भारी सैलाब : नववर्ष से पहले बांकेबिहारी के दर्शन को पहुंचे डेढ़ लाख भक्त, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल

शुक्रवार की सुबह से ही मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते हुए श्रद्धालु द्वार नंबर दो और तीन पर जमा हो गए। भजन-कीर्तन और आराधना के साथ भक्तजन ठाकुरजी के दर्शन के लिए उत्सुक नजर आए। और पढ़ें