उत्तर प्रदेश टाइम्स ने गोपाष्टमी यानि शनिवार को एसपीसीए और नरायच स्थिति कान्हा गौशालाओं की ख़बर प्रकाशित की, उसके बाद मानो पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अफसरों ने गौशालाओं की तस्वीर बदलने की ठान ली है। यूपी टाइम्स...
यूपी टाइम्स की खबर का असर : आगरा में कान्हा गौशाला के भी बदल रहे हालात, रातों रात बदल गई रंगत...
Nov 13, 2024 12:23
Nov 13, 2024 12:23
अफसरों ने भी देखे वीभत्स नजारे
बीते रविवार को एसपीसीए गौशाला में अधिकारियों ने प्रत्यक्ष रूप से हकीकत जानने के बाद कड़ी कार्रवाई की थी। नगर निगम ने जहां एसपीसीए का पट्टा निरस्त कर दिया था, वहीं सचिव, कोषाध्यक्ष सहित चार लोगों को जेल भेज दिया था। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गौशाला में वीभत्स नजारे देखे और वहां पर मिली तमाम नियमितताओं को देखने के बाद एक्शन मोड में आ गए। उत्तर प्रदेश टाइम्स पहले दिन से ही एसपीसीए और कान्हा गौशाला को लेकर ख़बरें प्रसारित कर रहा है। यह यूपी टाइम्स ही है, जिसने सबसे पहले गौशालाओं की अनियमितताओं एवं वहां के वीभत्स नजारे, गौवंशों के साथ हो रहे क्रूर व्यवहार के बारे में जानकारी दी थी।
कान्हा गौशाला को भी बदलने की कवायदें शुरू
अब एसपीसीए के बाद नरायच स्थित कान्हा गौशाला को भी बदलने की कवायदें शुरू कर दी गयी हैं। यूपी टाइम्स हर ख़बर में कान्हा गौशाला को लेकर सवाल खड़े करता रहा है। यही कारण है कि डीएम, नगर आयुक्त गौशालाओं की अब सीधे निगरानी कर रहे हैं। एसपीसीए के बाद अब नगर निगम द्वारा संचालित नरायच स्थिति कान्हा गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। डीएम, नगर आयुक्त एवं पुलिस आयुक्त निरीक्षण करें, उससे पूर्व ही कान्हा गौशाला को रातों रात बदल दिया गया है। यहां यह बताना आवश्यक है कि यह नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला 9 करोड़ रुपये की राशि से बनी है।
गौशाला में 3000 से अधिक गोवंश मौजूद
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार इस गौशाला में 3000 से अधिक गोवंश मौजूद हैं। यहां पर भी एसपीसीए की तर्ज पर तमाम गोवंश बीमार हैं, जिनकी देखरेख करने वाला हमें शनिवार को कोई नहीं मिला था। तब यहां के हालात भयावह थे, दर्जनों गोवंश जमीन पर तड़प रहे थे, तो कई गौवंश मृत अवस्था में और अन्य गोवंश जमीन पर पड़े हुए थे। कान्हा गौशाला की दुर्दशा एवं यहां के हालात बाहर ना जा सकें, इसके लिए गौशाला के बाहर ही यूपी टाइम्स की टीम से मोबाइल फोन ले लिया गया था। जिसको लेकर हमने पहले भी खबर प्रकाशित की थी। अब बताया जा रहा है कि वहां पर भी एसपीसीए की तरह हालात बदल रहे हैं। डीएम की समीक्षा बैठक में भी गौशालाओं में हो रही अनियमिताओं का मामला उठ चुका है, जिसको लेकर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी बेहद गंभीर हैं। डीएम के निर्देश पर अब जिलेभर की गौशालाओं की निगरानी सीसीटीवी से होगी। इसके साथ ही समय-समय पर गौशालाओं की मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
निगम कर्मचारियों पर कब होगी कार्रवाई
सवाल यह उठता है कि कान्हा गौशाला में अनियमितताएं बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर क्या डीएम एवं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल कार्रवाई करेंगे। यह आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन, जिस तरीके से एसपीसीए के संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और चार लोगों को जेल भेजने के साथ-साथ पट्टा निरस्त किया गया है। वैसी कार्रवाई निगम के कर्मचारियों पर होगी, इस सवाल का जवाब अभी आना शेष है। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शासन को नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की है। नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें