अलीगढ़ में कबाड़ के नीचे मिला 150 साल पुराना मंदिर : शिवलिंग मिलने पर हिंदू संगठनों ने उठाई जलाभिषेक की मांग

 शिवलिंग मिलने पर हिंदू संगठनों ने उठाई जलाभिषेक की मांग
UPT | मुस्लिम इलाके में 150 साल पुराना मंदिर कराया कब्जामुक्त

Dec 18, 2024 16:53

अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित सराय रहमान इलाके में 150 वर्ष पुराने एक प्राचीन शिव मंदिर को बुधवार को कब्जा मुक्त कराया गया। यह मंदिर लंबे समय से बंद और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था।

Dec 18, 2024 16:53

Short Highlights
  • मंदिर का ऐतिहासिक महत्व
  • मंदिर में मलबा और कबाड़ भरा मिला
  • करणी सेना ने मंदिर को कब्जामुक्त कराने की मांग की 
  • हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
Aligarh news : अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र स्थित सराय रहमान इलाके में 150 वर्ष पुराने एक प्राचीन शिव मंदिर को बुधवार को कब्जा मुक्त कराया गया। यह मंदिर लंबे समय से बंद और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। स्थानीय हिंदूवादी संगठनों, बजरंग दल और करणी सेना के प्रयासों से मंदिर से मलबा हटाया गया। मलबा हटाने के दौरान मंदिर के अंदर शिवलिंग और अन्य प्राचीन धार्मिक अवशेष मिले, जो मिट्टी और कबाड़ के नीचे दबे हुए थे।

मंदिर का ऐतिहासिक महत्व
मंदिर की दीवार पर लगे शिलालेख के अनुसार, इसका निर्माण 9 मई 1875 को हुआ था। यह 150 साल पुराना मंदिर उस समय के स्थानीय हिंदू परिवारों द्वारा बनवाया गया था। इतिहास के जानकार बताते हैं कि वहां पहले हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन परिस्थितिवश उन्हें यह स्थान छोड़कर जाना पड़ा। इसके बाद इस मंदिर पर अवैध कब्जा कर लिया गया और इसे उपेक्षित छोड़ दिया गया।

मंदिर में मलबा और कबाड़ भरा मिला
घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मयंक कुमार, अंकुर शिवाजी, विशाल देशभक्त, गोविंद वार्ष्णेय और देव सोनी ने मौके पर पहुंचकर मंदिर की सफाई शुरू की । मंदिर के अंदर ईंट, सीमेंट और अन्य कबाड़ से भरे बोरे मिले। शिवलिंग मलबे के नीचे दबा हुआ था, जिसे बाहर निकाला गया। मंदिर में लगे घंटे टूटे हुए पाए गए, जबकि शिव और हनुमान जी की मूर्तियां गायब थीं।

करणी सेना ने मंदिर को कब्जामुक्त कराने की मांग की 
घटना की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने मंदिर की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने एडीएम नगर अमित कुमार भट्ट से मिलकर मंदिर को पूरी तरह कब्जा मुक्त कराने और वहां पुलिस बल तैनात करने की मांग की।

हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अलीगढ़ में कई अन्य मंदिर भी हैं, जिन पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अलीगढ़ को "संभल" बनने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वह ऐसे मंदिरों को चिन्हित करे और उन्हें कब्जा मुक्त कराए । करणी सेना ने घोषणा की है कि आगामी सोमवार को मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रशासन मंदिर को पूरी तरह खाली कराने में असफल रहता है, तो करणी सेना स्वयं जलाभिषेक करेगी।

प्रशासन ने दी प्रतिक्रिया
अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने करणी सेना को आश्वासन दिया कि मंदिर को जल्द ही कब्जा मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन मिलकर काम करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि सराय रहमान क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर को लेकर शिकायत मिली है । पुलिस और प्रशासन इस मामले में सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं। अवैध कब्जे में शामिल लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।  

मंदिर के संरक्षण की मांग
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंदिर लंबे समय से उपेक्षित था और यहां सीमेंट, ईंट और कबाड़ भरा हुआ था। शिवलिंग भी मलबे के नीचे दबा हुआ था। लोगों ने मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए बजरंग दल और करणी सेना के प्रयासों की सराहना की और मंदिर की मरम्मत व पुनरुद्धार की मांग की। मंदिर से मिले शिवलिंग और प्राचीन अवशेषों को सुरक्षित रखने के लिए हिंदू संगठनों ने प्रशासन से अपील की है। करणी सेना के नेता ठाकुर योगेंद्र सिंह ने कहा कि मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है, जिसे संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है।

Also Read