अलीगढ़ में पड़ोसी को शराब पी कर हंगामा करने से मना करने पर दबंगों ने युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक युवक रक्षाबंधन में बहन से राखी बंधवाने आया था और काम के लिए वापस पंजाब जाना था।
शराब पी कर हंगामा करने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसी ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या की : थाने से चंद कदम की दूरी पर दबंगों ने वारदात को दिया अंजाम
Sep 04, 2024 03:08
Sep 04, 2024 03:08
- थाने से चंद कदमों की दूरी पर घेरकर किया चाकू से हमला
- दोनों पक्षों में अक्सर होता था विवाद
थाने से चंद कदमों की दूरी पर घेरकर किया चाकू से हमला
पला रोड के राम बिहारी कॉलोनी के रहने वाले 28 वर्षीय अनुज अपने भाई अमित के साथ पंजाब के फगवाड़ा में रहकर बिजनेस करते हैं। वही, रक्षाबंधन पर वह अपनी बहन से मिलने के लिए अलीगढ़ आया हुआ था। पड़ोस के ही रहने वाले रजत राजन पर आरोप है कि वह सोमवार देर शाम शराब पीकर गाली गलौज करने लगा था। इस बीच अनुज से विरोध जताया। मंगलवार सुबह अनुज दबंग पड़ोसी रजत राजन की शिकायत करने के लिए थाने आ रहा था। इस दौरान थाने से चंद कदमों की दूरी पर अनुज को अकेला पाकर दबंग पड़ोसी रजत राजन अपने साथियों के साथ अनुज पर हमला कर दिया और अनुज को चाकुओं से गोद दिया। घायल अनुज को पुलिस इलाज के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया, लेकिन अनुज ने दम तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। दबंग रजत राजन व परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं.
दोनों पक्षों में अक्सर होता था विवाद
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि घटना पला चौकी इलाके की है। दोनों आपस में पड़ोसी है और दोनों ही कोली समाज के हैं। दोनों का घर आमने-सामने है। इनके बीच अक्सर वाद विवाद होता है। सोमवार को भी विवाद हुआ। जिसमें विवाद के बाद एक पक्ष थाने शिकायत करने पहुंचा। इस दौरान अनुज अकेला मिल गया और हमलावरों ने उसको घेर कर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल इलाज के लिए भेजा, लेकिन घायल अनुज की मौत हो गई। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
15 Jan 2025 01:34 PM
यूपी के हाथरस जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव कलवारी में शरारती तत्वों ने पथवारी मंदिर में माता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। देवी मंदिर में भगवान की मूर्तियां तोड़ने... और पढ़ें