Aligarh News : होटल में आग से मौत के बाद हरकत में विकास प्राधिकरण, छह को सील किया...

होटल में आग से मौत के बाद हरकत में विकास प्राधिकरण, छह को सील किया...
UPT | रोशनी होटल पर सील लगाते एडीए के अधिकारी

Apr 11, 2024 18:14

अलीगढ़ में होटल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को छह होटलों को सील...

Apr 11, 2024 18:14

Short Highlights
  • मानचित्र स्वीकृत कराये बिना चल रहे थे होटल। 
  • छह होटलों पर एडीए ने की कार्रवाई।
Aligarh News : अलीगढ़ में होटल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को छह होटलों को सील कर दिया। दो दिन पूर्व रेलवे स्टेशन के सामने रोशनी होटल में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, बिना मानकों के संचालित होटलों पर सख्त कार्रवाई की गई है। ये सभी होटल थाना सिविल लाइन इलाके में हैं और रेलवे स्टेशन के नजदीक बने हुए हैं। ये होटल मानकों के अनुरूप नहीं बनाये गये हैं। 

मानचित्र स्वीकृत कराये बिना चल रहे थे होटल
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है कि मानचित्र स्वीकृत कराये बिना और अग्निशमन विभाग की NOC प्राप्त किए बिना रेलवे स्टेशन के सामने मधुपुरा इलाके में संचालित होटलों पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में एसडीएम संजय मिश्रा, थाना सिविल लाइन पुलिस, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) के अधिकारी शामिल थे। जिस होटल में हादसा हुआ था, उसे भी सील किया गया है।

छह होटलों पर एडीए ने की कार्रवाई
होटलों को सील करने की कार्रवाई में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता आरके सिंह, विशेष कार्याधिकारी अतुल आनंद, अवर अभियंता अनिल कुमार, मोहम्मद यासीन और अन्य स्टाफ शामिल था। होटल रोशनी के साथ ही होटल स्टार, होटल रंजीत, होटल रेणुका रेजिडेंसी, होटल श्रीराम और ताज पैलेस होटल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि होटल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से भवन मानचित्र स्वीकृत करा लें और स्वीकृति के अनुरूप ही भवन का उपयोग करें। शहर में और भी होटल हैं, जो मानकों के अनुरूप नहीं हैं। जिस पर एडीए को कार्रवाई करना बाकी है।

Also Read

अब तक गई 124 की जान, पुलिस ने दर्ज की FIR, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, जानें ताजा अपडेट...

3 Jul 2024 10:11 AM

हाथरस 🔴 हाथरस सत्संग में मौत का तांडव : अब तक गई 124 की जान, पुलिस ने दर्ज की FIR, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, जानें ताजा अपडेट...

यूपी के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां फुलराई गांव में संत भोले बाबा का सत्संग चल रहा था।। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 124 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए। और पढ़ें