अलीगढ़ में सरकारी पिस्टल से चली गोली : एसओजी प्रभारी घायल, हालत खतरे से बाहर

 एसओजी प्रभारी घायल, हालत खतरे से बाहर
UPT | घायल पुलिसकर्मी मेडिकल कालेज में भर्ती

Nov 25, 2024 16:10

अलीगढ़ में सोमवार को सरकारी पिस्टल से गोली चलने की एक घटना में देहात एसओजी प्रभारी अंकित चौधरी घायल हो गए।

Nov 25, 2024 16:10

Short Highlights
  • पिस्टल अचानक गिरने से चली गोली 
  • एक दिन पहले अंकित चौधरी को थाना गंगीरी का दिया गया था चार्ज 
Aligarh news : अलीगढ़ में सोमवार को सरकारी पिस्टल से गोली चलने की एक घटना में देहात एसओजी प्रभारी अंकित चौधरी घायल हो गए। घटना तब हुई जब वह अपनी सरकारी पिस्टल जमा करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन की आर्मरी पहुंचे थे। पिस्टल की सफाआ के दौरान हादसा हो गया।

पिस्टल अचानक गिरने से चली गोली 

पुलिस अनुसार, अंकित चौधरी पिस्टल जमा करते समय उसकी सफाई कर रहे थे। इस दौरान पिस्टल अचानक उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई। गोली दीवार से टकराकर उनकी कमर में जा लगी। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।


एक दिन पहले अंकित चौधरी को थाना गंगीरी का दिया गया था चार्ज 

एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि घटना प्रथम दृष्ट्या एक हादसा प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है ताकि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की कमी का पता लगाया जा सके। गौरतलब है कि अंकित चौधरी को हाल ही में एसओ गंगीरी का कार्यभार सौंपा गया था। इस घटना ने पुलिस विभाग में सुरक्षा उपकरणों के उचित प्रबंधन और हैंडलिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।

Also Read

 छात्रों ने प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान से उठाई संवैधानिक मांग 

25 Nov 2024 06:06 PM

अलीगढ़ AMU में दलित और OBC आरक्षण लागू करने की गूंज : छात्रों ने प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान से उठाई संवैधानिक मांग 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में आरक्षण की मांग को लेकर AMU छात्र आरक्षण मोर्चा ने सोमवार को प्रदर्शन किया। और पढ़ें