62 वर्षीय बुजुर्ग से शादी के नाम पर 1.10 लाख रुपये की ठगी : मैरिज ब्यूरो से तय हुई थी शादी 

मैरिज ब्यूरो से तय हुई थी शादी 
UPT | शादी के नाम पर बुजुर्ग के साथ ठगी

Jan 10, 2025 14:17

शादी का सपना देख रहे एक 62 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

Jan 10, 2025 14:17

Short Highlights
  • अखबार के विज्ञापन से शुरू हुई ठगी
  • बहन के इलाज के नाम पर मांगे पैसे
  • फोन स्विच ऑफ और ठगी का हुआ खुलासा

Aligarh news : शादी का सपना देख रहे एक 62 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र की है, जहां वैदिक बिहार निवासी और सेवानिवृत्त शरण लाल सिंह से शादी के नाम पर 1.10 लाख रुपये ठग लिए गए। मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

अखबार के विज्ञापन से शुरू हुई ठगी

घटना की शुरुआत तब हुई जब शरण लाल सिंह ने एक समाचार पत्र में शादी से संबंधित विज्ञापन देखा। विज्ञापन में 62 वर्ष तक के लोगों के लिए शादी का प्रस्ताव दिया गया था । शरण लाल ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया, जो कथित तौर पर एक मैरिज ब्यूरो का था। फोन पर बात करने वाली महिला ने उन्हें बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए 4500 रुपये जमा करने होंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद शरण लाल को एक महिला का नाम और संपर्क नंबर दिया गया। महिला ने अपना नाम अर्चना राजपूत बताया और खुद को मथुरा की रहने वाली व एक रिटायर्ड अध्यापिका के रूप में पेश किया।

बहन के इलाज के नाम पर मांगे पैसे

दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और अर्चना ने शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। 11 अक्टूबर 2024 को अर्चना ने शरण लाल को मथुरा बुलाया, लेकिन जब उन्होंने शादी के बाद आने की बात कही, तो मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा। कुछ ही दिन बाद अर्चना ने फोन करके बताया कि उनकी बहन एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है और ग्वालियर में इलाज के लिए तत्काल एक लाख रुपये की आवश्यकता है। भरोसे में आए शरण लाल ने केनरा बैंक में बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। 13 अक्टूबर 2024 को अर्चना ने फिर फोन किया और दवाइयों के लिए 10 हजार रुपये मांगे। इस बार भी शरण लाल ने पैसे यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए । अर्चना ने वादा किया कि वह जल्द ही यह रकम चेक के जरिए लौटा देंगी।

फोन स्विच ऑफ और ठगी का हुआ खुलासा

कुछ दिनों बाद अर्चना का फोन अचानक स्विच ऑफ हो गया। परेशान शरण लाल ने मैरिज ब्यूरो की महिला माया देवी से संपर्क किया, जिसने बताया कि अर्चना एक सड़क दुर्घटना में मारी गई हैं। माया ने उनसे किसी अन्य महिला से शादी कराने की बात कही, लेकिन जल्द ही माया देवी का फोन भी बंद हो गया। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अपनी ठगी का एहसास होने पर शरण लाल ने थाना सासनी गेट में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शिव शंकर ने बताया, यह संगठित ठगी का मामला लगता है, शुरुआती जांच में मैरिज ब्यूरो की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। डिजिटल लेन-देन और मोबाइल नंबर के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।  पुलिस इस गिरोह को पकड़ने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन और मोबाइल नंबर की मदद से जांच कर रही है। 

Also Read

बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा...

10 Jan 2025 03:31 PM

हाथरस Hathras News : बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा...

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रैक्टर ट्राली में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक पुलिया से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की... और पढ़ें