कुंभ स्पेशल बस सेवा : ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत

ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत
UPT | ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए बस शुरू

Jan 10, 2025 18:24

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और इस आयोजन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को अब कोई परेशानी नहीं होगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने खासतौर पर कुंभ स्पेशल 49-सीटर बस...

Jan 10, 2025 18:24

New Delhi News : महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और इस आयोजन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को अब कोई परेशानी नहीं होगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने खासतौर पर कुंभ स्पेशल 49-सीटर बस सेवा की शुरुआत की है, जो श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी। यह बस रोजाना सुबह 10 बजे ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और यात्रियों को केवल 1080 रुपये में यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी।

संतों ने किया सीएम योगी के आमंत्रण का स्वागत
इस विशेष पहल का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय संत समाज के प्रतिनिधि महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का सबसे बड़ा पर्व है। उत्तराखंड सरकार और परिवहन निगम की इस पहल से हमारे संतों और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आमंत्रण का आभार व्यक्त करते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर यात्रा सुविधाएं
परिवहन निगम के एजीएम प्रतीक जैन ने कहा कि हमने कुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है। श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा सुरक्षित सुविधाजनक और आरामदायक होगी। हमारी टीम ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां की हैं। कुंभ स्पेशल बस सेवा का उद्देश्य उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं को महाकुंभ में सहजता से पहुंचाना है। ऋषिकेश से प्रयागराज की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है और यह बस सेवा उन्हें बिना किसी परेशानी के इस यात्रा को तय करने में मदद करेगी। खासतौर पर बुजुर्ग श्रद्धालुओं और महिलाओं के लिए यह सेवा बड़ी राहत होगी जो सामान्य परिवहन साधनों से यात्रा करने में असुविधा महसूस करते हैं।



श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्नान तिथियां
महाकुंभ में इस बार कई महत्वपूर्ण स्नान तिथियां हैं जिनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 12 फरवरी को बसंत पंचमी और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि शामिल हैं। इस दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

उत्तराखंड परिवहन निगम की पहल
उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। बसें निर्धारित समय पर चलेंगी और यात्रियों को सहज यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, टिकट की बुकिंग ऋषिकेश बस स्टेशन पर उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आमंत्रण और उत्तराखंड परिवहन निगम की विशेष बस सेवा से हजारों श्रद्धालु इस महान आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। 

Also Read

मुस्लिमों के मेला प्रवेश पर सीएम योगी की दो टूक, जूना अखाड़े में नाबालिग बेटी को दान करने पर विवाद, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

10 Jan 2025 07:00 PM

लखनऊ यूपी@7 : मुस्लिमों के मेला प्रवेश पर सीएम योगी की दो टूक, जूना अखाड़े में नाबालिग बेटी को दान करने पर विवाद, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि किसी विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं कहा जाना चाहिए। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें... और पढ़ें