गंगीरी क्षेत्र के हुसैनपुर देह माफी निवासी राजवीर सिंह का बिजली के बिल में अचानक इजाफा होने से हैरान है। बिजली विभाग से इसकी जांच कर सही करने की मांग की है।
Aligarh News : बिजली के बिल में अचानक उछाल से उपभोक्ता हैरान, तीन सौ रुपये महीने का बिल पहुंचा 5546 रुपये
Jan 12, 2025 22:48
Jan 12, 2025 22:48
- बिजली बिल में असामान्य बढ़ोतरी
- शिकायत दर्ज, JE ने दिया जांच का आश्वासन
Aligarh news : थाना गंगीरी क्षेत्र के हुसैनपुर देह माफी निवासी राजवीर सिंह, जिनका बिजली का बिल अब तक सामान्य तौर पर 200-300 रुपये प्रति माह आता था, अचानक 5546 रुपये का बिल आने से हैरान और परेशान हैं ।
बिजली बिल में असामान्य बढ़ोतरी
राजवीर के मुताबिक, उनका कनेक्शन 1 किलोवाट का है और घर पर बिजली की खपत भी सामान्य ही है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि उनका बिल इतना अधिक आया है। अब तक बिजली बिल कभी भी 300 रुपये से अधिक नहीं आया। इस बार 5546 रुपये का बिल देखकर हम परेशान हैं।
शिकायत दर्ज, JE ने दिया जांच का आश्वासन
राजवीर ने इस मुद्दे को लेकर गंगीरी के जूनियर इंजीनियर (JE) से शिकायत दर्ज कराई है। उनके खाते संख्या 4718 113000 पर आए इस असामान्य बिल को लेकर उन्होंने अधिकारियों से जांच की मांग की है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) ने राजवीर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इसे संबंधित अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा है । निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच की जाएगी और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है। यह मामला या तो मीटर रीडिंग में गलती का हो सकता है या किसी तकनीकी समस्या का । जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।