आठ कंपनियां लगभग 1500 लोगों को देगी रोजगार : 20 सितंबर को आईटीआई परिसर में लगने वाले रोजगार मेले की जानें डिटेल 

 20 सितंबर को आईटीआई परिसर में लगने वाले रोजगार मेले की जानें डिटेल 
UPT | अलीगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन

Sep 18, 2024 23:34

इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in ) पर रजिस्ट्रेशन करें एवं www.ncs.gov.in  पर लॉगिन करें। उन्होंने कहा कि उक्त पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे।

Sep 18, 2024 23:34

Short Highlights
  • प्राइवेट कंपनियां देगी 15 सौ जॉब
  • पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही मेले में प्रतिभाग कर पायेंगें
Aligarh News : राजकीय आईटीआई परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में  मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। मेले में 08 कम्पनियों द्वारा लगभग 1500 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर वितरित किये जायेंगे ।

प्राइवेट कंपनियां देंगी 1500 नौकरियां
जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में डिक्शन प्राइवेट लिमटेड नोयडा, बंधन स्किल डवलपमेन्ट सेंटर अलीगढ़, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, वैलकरो प्राइवेट लिमिटेड कानपुर, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेंटर एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा,  बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in ) पर रजिस्ट्रेशन करें एवं www.ncs.gov.in  पर लॉगिन करें। उन्होंने कहा कि उक्त पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे। रोजगार मेले में सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 02 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें, किसी भी असुविधा के लिए सेवायोजन कार्यालय से संपर्क करें। 

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें