Aligarh News : सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पुलिस को धमकाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , दो आरोपी गिरफ्तार 

सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पुलिस को धमकाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , दो आरोपी गिरफ्तार 
UPT | फर्जी प्रोफाइल बनाकर पुलिस अधिकारियों को धमकाने वाला गैंग पकड़ा गया

Jan 12, 2025 19:18

सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के फर्जी प्रोफाइल और डिस्प्ले पिक्चर (D.P) का इस्तेमाल कर थाना प्रभारियों को धमकाने और जनता को ब्लैकमेल करने वाले साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है ।

Jan 12, 2025 19:18

Short Highlights
  • पुलिस अधिकारियों की फर्जी व्हाट्सऐप प्रोफाइल बनाकर काम का दबाव बनाया 
  • चोरी के मोबाइल से अधिकारियों को फर्जी पहचान के तहत धमकाया 
Aligarh news : सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के फर्जी प्रोफाइल और डिस्प्ले पिक्चर (D.P) का इस्तेमाल कर थाना प्रभारियों को धमकाने और जनता को ब्लैकमेल करने वाले साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है । अलीगढ़ साइबर क्राइम थाना की पुलिस टीम ने रेलवे जीआरपी के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर सोनू पुत्र आदिराम शाक्य और उसके साथी सिमरान को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधिकारियों की फर्जी व्हाट्सऐप प्रोफाइल बनाकर काम का दबाव बनाया 

14 दिसंबर 2024 को निरीक्षक सर्वेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों की फर्जी व्हाट्सऐप प्रोफाइल बनाकर थाना प्रभारियों को धमकाया और उनसे गलत तरीके से काम करवाने का दबाव बनाया। शिकायत पर साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ में मामला दर्ज किया गया और धारा 319(2), 351(4) BNS और 66D आईटी एक्ट के तहत जांच शुरू की गई।

चोरी के मोबाइल से अधिकारियों को फर्जी पहचान के तहत धमकाया 

पुलिस अधीक्षक ममता कुरील के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार और उनकी टीम ने गहन तकनीकी अनुसंधान किया। जांच के दौरान मैनपुरी निवासी सोनू और उसके साथी सिमरान का नाम सामने आया। दोनों ने चोरी के मोबाइल और सिम का उपयोग कर व्हाट्सऐप कॉल के जरिए पुलिस अधिकारियों को फर्जी पहचान के तहत धमकाया और जनता को झूठे मुकदमों में फंसाने का भय दिखाकर ठगी की।  गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया जिसमें सोनू के पास से OnePlus Nord CE3 Lite 5G, Moto G32, Redmi मोबाइल, 3700 रुपये नकद, चोरी की सिम (Airtel) बरामद हुआ। सिमरान के पास से  Poco X5 5G, Vivo Y33T, Oppo F11 Pro मोबाइल, चोरी की सिम (Jio)  बरामद किया है। 

सोनू पर पहले से 10 मुकदमें दर्ज हैं 

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जिसमें सोनू पुत्र आदिराम शाक्य पर 10 से अधिक मामले, जिनमें चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आयुध अधिनियम शामिल हैं। सिमरान पर पोक्सो एक्ट, आयुध अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
 

Also Read

बिजली के बिल में अचानक उछाल से उपभोक्ता हैरान, तीन सौ रुपये महीने का बिल पहुंचा 5546 रुपये 

12 Jan 2025 10:48 PM

अलीगढ़ Aligarh News : बिजली के बिल में अचानक उछाल से उपभोक्ता हैरान, तीन सौ रुपये महीने का बिल पहुंचा 5546 रुपये 

गंगीरी क्षेत्र के हुसैनपुर देह माफी निवासी राजवीर सिंह का बिजली के बिल में अचानक इजाफा होने से हैरान है। बिजली विभाग से इसकी जांच कर सही करने की मांग की है। और पढ़ें