भाई-बहन को सड़क पर दौड़ा कर पीटा : घर से खींचकर लाए दबंग, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, दोनों की हालत गंभीर

घर से खींचकर लाए दबंग, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, दोनों की हालत गंभीर
UPT | मारपीट करते लोग सीसीटीवी में कैद।

Nov 26, 2024 13:00

हाथरस में दबंगों ने युवक और उसकी बहन को घर से खींचकर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। डर के मारे दोनों ने दूसरे घर में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Nov 26, 2024 13:00

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दबंगों ने एक युवक और उसकी बहन को घर से खींचकर सरेराह सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर जमकर पीटा। दबंगों के डर से दोनों बहन भाई ने दूसरे घर में घुसकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। वहीं यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी जांच पड़ताल की और घायलों का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया।



मामूली कहासुनी को लेकर शुरू हुए विवाद
आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में पथवारी रोड पर दबंगों ने मामूली कहासुनी को लेकर शुरू हुए इस विवाद के बाद दबंग सरिया से लैस होकर भाई-बहन के घर पहुंच गए थे। मारपीट के दौरान काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई। इस मारपीट में दोनों को काफी गंभीर चोटें आई हैं।

दोनों की हालत गंभीर 
दोनों भाई बहन को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को भी दी गई है। मारपीट की यह पूरी घटना पास के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। 

ये भी पढ़े : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव : हाईकोर्ट ने खारिज की पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका, अब चुनाव आयोग तय करेगा तारीख

Also Read

 दलित, ओबीसी के आरक्षण की आवाज की बुलंद

26 Nov 2024 06:41 PM

अलीगढ़ संविधान दिवस पर आरक्षण की मांग को लेकर AMU सर्किल पर छात्रों का प्रदर्शन : दलित, ओबीसी के आरक्षण की आवाज की बुलंद

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर दलित, पिछड़ा और आदिवासी समुदाय के हिंदू छात्रों ने आरक्षण की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया गया। और पढ़ें