भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) लखनऊ के निदेशक वैज्ञानिक डॉ रसप्पा विश्वनाथन ने कहा कि गन्ना एक प्रमुख बहुवर्षीय और व्यावसायिक फसल है।
अम्बेडकर विश्वविद्यालय : कृषि में तकनीकी का इस्तेमाल जरूरी, विश्वनाथन बोले- बेहतर गन्ना प्रबंधन से प्रति हेक्टेयर 1.50 लाख रुपये तक मुनाफा
Nov 26, 2024 19:10
Nov 26, 2024 19:10
कृषि क्षेत्र में विकास की बेहद जरूरत
विभागाध्यक्ष प्रो. सनातन नायक ने कहा कि कृषि का क्षेत्र काफी हद तक अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है। इसीलिए इसमें विकास की बेहद जरूरत है। इसके अतिरिक्त उन्होंने इथेनॉल निर्माण की विशेषताओं, जलवायु परिवर्तन एवं मानवीय क्रियाकलापों से होने वाली हानियों पर विस्तृत चर्चा की। संगोष्ठी के अंतिम दिन चार सत्र हुए। इसमें देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। पहला सत्र बीबीएयू के डॉ. सुरेंद्र मेहर की अध्यक्षता में 'जलवायु लचीलेपन और ग्रामीण विकास पर केस अध्ययन' विषय पर ऑनलाइन हुआ।
प्रतिभागी हुए सम्मानित
इसके बाद जयपुरिया इंस्टीट्यूट, नोएडा के डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी अगुवाई में 'जलवायु वित्त, लचीली रणनीतियां और ग्रामीण विकास', तीसरा सत्र गोविन्द बल्लभ पन्त सोशल साइंस इंस्टीट्यूट, प्रयागराज की डॉ. पूजा पाल की अध्यक्षता में 'पूर्व अनुकूलन रणनीतियां और ग्रामीण विकास', चौथा और आखिरी सत्र प्रो. सनातन नायक की अध्यक्षता में 'आईसीटी का उपयोग, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण विकास' विषय पर आयोजित किया गया। अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Also Read
26 Nov 2024 08:41 PM
एटीएस की पड़ताल में सामने आया कि शाहनवाज और आकिब अहमद मलिक ने देवबंद के हॉस्टल नाज मंजिल में किराए पर कमरा लिया था। उन्होंने तब मकान मालिक को बताया कि वह पढ़ने के लिए यहां आए हैं। लेकिन हकीकत सामने आई तो पता चला कि दोनों पढ़ने के बजाय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में युवकों को भर... और पढ़ें