हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव पोरा में 25 मार्च को दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाली है...
हाथरस दंपती हत्याकांड : स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाए पुलिस पर सवाल, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग
Apr 03, 2024 16:04
Apr 03, 2024 16:04
यह था पूरा मामला
आपको बता दें की 25 मार्च को गांव पोरा में कुछ बदमाश रात के समय दंपती के घर में घुस गए थे। मामूली विवाद के बाद दुकानदार बॉबी और उसकी गर्भवती पत्नी सुनीता की लाठी डंडों से पीटकर और फिर कुल्हाड़ी से कटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्यारे मौके पर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड में दोषी तीनों नामजदों को गिरफ्तार कर लिया था। वही पीड़ित परिवार ने अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसी दिन शवों को सिकंद्राराऊ कोतवाली के बाहर हंगामा करते हुए रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परिवार
वही पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन कुशवाह समाज नेताओं के साथ मंगलवार को एसपी कार्यलय पर पहुंचे। लोगों का कहना था कि इस मामले में शेष दो हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक के 17 वर्षीय बेटे ने इन दोनों हत्यारों को भी देखा। इसके अलावा 50-60 लोगों के खिलाफ जो दर्ज मुकदमा किया गया, उसे वापस लिया जाए। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा...जनपद हाथरस के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ अंतर्गत पोरा चित्तरपुर में दिनांक 25 मार्च को होली की रात्रि में खेत में सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर गर्भवती पत्नी सुनीता व पति बौबी दोनों की हत्या कर दी गई तथा 17 वर्षीय नाबालिग पंकज कुशवाहा मौके से भागकर अपनी जान बचाया। उक्त मामले में दर्ज…
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) April 3, 2024
बुधवार को इस मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने कहा है मामले में नाबालिग पंकज से स्थानीय थाने द्वारा दबाव डालकर अभियुक्तों को बचाने की नियति से कार्यवाही करने के कारण आक्रोषित लोगों ने निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की, तो स्थानीय पुलिस ने उन्हें बर्बरता पूर्वक महिलाओं और पुरुषो को पीटकर लहूलुहान कर दिया। वहीं 40-50 महिला और 50-60 पुरुष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी और सरकार से पीड़ित अनाथ बच्चों को 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद की मांग की है।
यह भी पढ़ें - हाथरस में खेली खून की होली : कुल्हाड़ी से काटकर दंपती की हत्या, डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी
Also Read
25 Jan 2025 07:57 PM
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शुक्रवार को खैर तहसील से सटे हरियाणा राज्य और जिला गौतमबुद्ध नगर की सीमा क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों की तैयारियों और सीमावर्ती विवादों का जायजा लिया। और पढ़ें