हाथरस दंपती हत्याकांड : स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाए पुलिस पर सवाल, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाए पुलिस पर सवाल, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग
UPT | स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाए पुलिस पर सवाल

Apr 03, 2024 16:04

हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव पोरा में 25 मार्च को दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाली है...

Apr 03, 2024 16:04

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव पोरा में 25 मार्च को दंपती की हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्याकांड के मामले में अब पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह था पूरा मामला
आपको बता दें की 25 मार्च को गांव पोरा में कुछ बदमाश रात के समय दंपती के घर में घुस गए थे। मामूली विवाद के बाद दुकानदार बॉबी और उसकी गर्भवती पत्नी सुनीता की लाठी डंडों से पीटकर और फिर कुल्हाड़ी से कटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्यारे मौके पर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड में दोषी तीनों नामजदों को गिरफ्तार कर लिया था। वही पीड़ित परिवार ने अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसी दिन शवों को सिकंद्राराऊ कोतवाली के बाहर हंगामा करते हुए रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस की कार्रवाई से नाखुश परिवार
वही पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन कुशवाह समाज नेताओं के साथ मंगलवार को एसपी कार्यलय पर पहुंचे। लोगों का कहना था कि इस मामले में शेष दो हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक के 17 वर्षीय बेटे ने इन दोनों हत्यारों को भी देखा। इसके अलावा 50-60 लोगों के खिलाफ जो दर्ज मुकदमा किया गया, उसे वापस लिया जाए। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा...
बुधवार को इस मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने कहा है मामले में नाबालिग पंकज से स्थानीय थाने द्वारा दबाव डालकर अभियुक्तों को बचाने की नियति से कार्यवाही करने के कारण आक्रोषित लोगों ने निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की, तो स्थानीय पुलिस ने उन्हें बर्बरता पूर्वक महिलाओं और पुरुषो को पीटकर लहूलुहान कर दिया। वहीं 40-50 महिला और 50-60 पुरुष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी और सरकार से पीड़ित अनाथ बच्चों को 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद की मांग की है।

यह भी पढ़ें - हाथरस में खेली खून की होली : कुल्हाड़ी से काटकर दंपती की हत्या, डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी

Also Read

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला...

27 Jul 2024 02:42 PM

हाथरस Hathras News : संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला...

हाथरस जिले की कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी छत्रपाल सिंह पुत्र रविंद्र पाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिजनो ने लगाया जहर देकर हत्या का आरोप। और पढ़ें