हाथरस किला रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का पैंटो ओएचई लाइन में फंसने से पैंटो और ओएचई दोनों टूट गए। इससे बड़ा हादसा टल गया। जिसके चलते पैसेंजर ट्रेन करीब दो घंटे तक किला स्टेशन पर खड़ी रही।
दो घंटे तक हाथरस किला स्टेशन पर खड़ी रही पैसेंजर : ओएचई में फंसा ट्रेन का पैंटो, बड़ा हादसा होने से टला
Jul 28, 2024 14:02
Jul 28, 2024 14:02
पैसेंजर ट्रेन के पिछले हिस्से का पैंटो अचानक ओएचई लाइन में फंस गया। जिसके कारण पैंटो व ओएचई लाइन दोनों टूट गए। अचानक हुई घटना से रेलवे कर्मियों में खलबली मच गई। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने आकर तकनीकी खामी को दूर किया। उसके बाद करीब दो घंटे की देरी से पैसेंजर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
रोजाना दिल्ली के लिए रवाना होती है पैसेंजर ट्रेन
आपको बता दें कि हाथरस शहर स्थित हाथरस किला रेलवे स्टेशन से एचएडी पैसेंजर ट्रेन रोजाना सुबह 5:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। इस रेलवे स्टेशन से सिर्फ इस अकेली सवारी गाड़ी का संचालन होता है। रविवार को पैसेंजर ट्रेन रोजाना की भांति दिल्ली के लिए जाने को तैयार थी, तभी अचानक ट्रेन का पिछला पैंटो ओएचई लाइन में फंस गया। इससे ट्रेन का संचालन रुक गया। सैकड़ों यात्री इसकी वजह से काफी परेशान रहे। हालांकि इसकी वजह से किसी और ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। इस पैसेंजर ट्रेन में रोजाना सैकड़ों की तादाद में यात्री इसमें सफ़र करते हैं।
कड़ी मशक्कत के बाद ओएचई का तार जोड़ा
पैसेंजर ट्रेन के पिछले हिस्से के पैंटो का ओएचई लाइन फंस कर टूटे जाने की जानकारी मिलने पर हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन से रेलवे कर्मचारियों की टीम भी वहां पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद ओएचई का तार जोड़ा जा सका। करीब 2 घंटे की देरी से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना किया है।
Also Read
9 Jan 2025 11:25 AM
अलीगढ़ में बाबरी मंडी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक खुशहाल परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं । और पढ़ें