हाथरस जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को निशाना बनाते हुए उनकी जेब से 20 हजार रुपये की नगदी पार कर ली। घटना को अंजाम देने....
Hathras News : बैंक से लौट रहे बुजुर्ग से दिनदहाड़े 20 हजार की जेबकट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
Jan 17, 2025 22:07
Jan 17, 2025 22:07
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि कोतवाली सदर क्षेत्र के घंटाघर निवासी मोहनलाल खंडेलवाल बैंक से पैसे निकालकर घर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें लिफ्ट देकर उन्हें घर छोड़ने की बात करते हुए चालाकी से अपनी बाइक पर बिठाया और रास्ते में ही उनकी जेब से दस-दस हजार रुपये की दो नोटों की गड्डियां पार कर दी।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ से चर्चा में आए IITian Baba : अचनाक आश्रम से हो गए गायब, कहां गए? किसी को नहीं पता, साथी साधुओं ने बताई ये बात
बीच बाजार में रोते रहे मोहनलाल
बाइक सवार बदमाश मोहनलाल को रास्ते में उतारकर मौके से फरार हो गए। जब मोहनलाल को अपनी जेब कटी होने का पता चला, तो उनके होश उड़ गए। बुजुर्ग ने सड़क पर शोर मचाना शुरू कर दिया और रुपये लूटने के दुख में काफी देर तक वह बीच बाजार में रोते रहे।
ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा-सपा के प्रत्याशी आमने-सामने, नामांकन के आखिरी दिन बागी नेता ने भी भरी ताल
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। काफी देर तक रोते रहे मोहनलाल को स्थानीय लोगों ने सांत्वना दी। यह घटना शहर के व्यस्त इलाके में घटी, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। लोगों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग से पूछताछ कर घटना की छानबीन शुरू कर दी। वही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
Also Read
17 Jan 2025 08:42 PM
अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान स्वॉट और सर्विलांस टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। और पढ़ें