उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चंदपा में एक खेत में 12 फिट लंबा अजगर मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। अजगर को देख...
Hathras News : खेत में 12 फीट लंबा अजगर मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
Dec 30, 2024 20:29
Dec 30, 2024 20:29
ग्रामीणों में मचा हड़कंप
ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बाद में वन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद इस अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ा और अपने साथ ले गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आज शाम करीब 4 बजे चंदपा कोतवाली क्षेत्र में बनखंडी महादेव के पास कुछ ग्रामीण खेत की सिंचाई कर रहे थे। तभी उनकी नजर एक विशालकाय अजगर पर पड़ी।जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने अजगर देख शोर शराबा शुरू कर दिया। जिसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें : उपलब्धि-2024 : त्रेता में पुष्पक और कलियुग में रामलला के विराजने पर उतरने लगे विमान
वन विभाग की टीम को दी गई सूचना
करीब 12 फीट बड़े इस अजगर को देखकर ग्रामीणों ने पहले उसे खुद पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन जब ग्रामीण उसमें सफल नहीं हो पाए तो इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने इस 12 फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया और उसे पकड़कर दूर जंगल में छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग, होगी सुविधा
Also Read
4 Jan 2025 09:30 PM
हाथरस जिले से जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहणकर्ताओं से पुलिस और एसटीफ की मुरादाबाद में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया... और पढ़ें