Hathras News : ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की मौत, परिवार में छाया मातम
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 30, 2024 23:24

हाथरस जिले में एक परिवार में इस दिवाली पर मातम छाया एक हादसा में युवक की जान चली गई। मामला ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार एक युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से अचानक...

Oct 30, 2024 23:24

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में एक परिवार में इस दिवाली पर मातम छाया एक हादसा में युवक की जान चली गई। मामला ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार एक युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से अचानक नीचे गिरा गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।परिवार के लोग युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।



आपको बता दें, मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव दऊदा में एक युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने के बाद दर्दनाक मौत हो गई। 32 वर्षीय अजय वीर पुत्र सोरन सिंह निवासी दाऊदा जो ट्रॉली पर आलू लेकर बैठा था। खेत में आलू की बुवाई को जा रहा था तभी अचानक ट्रॉली से गिर गया और ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Diwali 2024 in Prayagraj : गाय के गोबर से बनी गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और दीये खूब बिक रहे, दिल्ली एनसीआर में डिमांड

परिवार को सहायता पहुंचाने की अपील
अजय को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि घर में दीपावली की तैयारियां चल रही थी। इस घटना के कारण दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई है। अजय वीर अपने पीछे तीन बच्चों को बिलखते हुए छोड़ गया है। स्थानीय निवासियों ने परिवार को सहायता पहुंचाने की अपील की है, ताकि इस कठिन समय में वे संबल पा सके।

ये भी पढ़ें : बलिया महोत्सव : कवि सम्मेलन में बही राष्ट्रवाद की बयार, ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए दर्शक

Also Read