हाथरस में एक दुकानदार ने मात्र दस रुपये के नोट को लेकर तीन नाबालिग बच्चों पर अमानवीय अत्याचार किया। थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव खेड़ा कचौरा में घटित इस घटना ने स्थानीय प्रशासन को हरकत में ला दिया है।
हाथरस में बच्चों से क्रूरता : दस रुपये के नोट को लेकर तीन मासूमों की बेरहमी से पिटाई, दुकानदार ने सरिये से मारा
Nov 12, 2024 14:13
Nov 12, 2024 14:13
ये था मामला
थाना कोतवाली सिकंदराराऊ के गांव खेड़ा कचौरा निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उसका 10 वर्षीय बेटा अमित गांव के ही 10 वर्षीय अर्नव और 11 वर्षीय बादल के साथ खेत पर जा रहा था। रास्ते में तीनों बच्चे सामान खरीदने के लिए जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान के मकान में किराए की दुकान चला रहे आमोद कुमार की दुकान पर रुके। उस समय आमोद कुमार अपनी दुकान पर झाड़ू लगा रहा था।
घर में बंद कर रॉड से पीटा
इस दौरान 10 रुपये का नोट उड़कर कहीं गिर गया। इस पर आमोद कुमार ने जातिसूचक गाली देते हुए तीनों बच्चों पर चोरी का आरोप लगा दिया। तीनों बच्चों को जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान के घर में बंद कर लोहे की रॉड से पीटा गया। इससे तीनों बच्चे घायल हो गए हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच बच्चों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में : हाथरस के जिला अस्पताल के डॉक्टर और आशा कार्यकर्ता ने मांगी रिश्वत, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें : Hathras News : हाथरस में बच्चों ने जेट्रोफा फल के बीज खाकर बिगाड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
Also Read
14 Nov 2024 08:40 PM
अलीगढ़ नगर निगम ने बाल दिवस के मौके पर एक अहम पहल की है, जिसमें नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाने और उन्हें प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए प्रेरित किया । और पढ़ें