Hathras News : आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
UPT | पुतला फूंकतें वीएचपी के कार्यकर्ता

Jun 12, 2024 21:39

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिले में कई जगह पाकिस्तान का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया...

Jun 12, 2024 21:39

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिले में कई जगह पाकिस्तान का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर ओसी कलेक्ट्रेट लवगीत कौर और एसडीएम सिकंदराराऊ रविंद्र कुमार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। 

तालाब चौराहे और पंत चौराहे पर फूंका पुतला
जम्मू कश्मीर में 9 जून को आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओ की मौत हुई थी कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। यह श्रद्धालु वैष्णों देवी मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। मृतकों में उत्तर प्रदेश के भी कई लोग शामिल थे। इस आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित तालाब चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। वहीं इन संगठन के कार्यकर्ताओ ने सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के पंत चौराहे पर भी पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

कठोर कदम उठाने की मांग की
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि आतंकवाद पर पूर्ण तरीके से अंकुश लगाया जाए। इस मौके पर पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि भारत सरकार जिस तरीके से आतंकवाद को खत्म करने का कार्य कर रही है। यह एक बहुत सराहनीय कार्य है। हमें उम्मीद है कि तीसरी बार जब नरेंद्र मोदी देश की कमान संभाल चुके हैं, तो आतंकवाद पर पूरी तरह से अंकुश लगा देंगे। ऐसे आतंकवादी, जिनको पड़ोसी देश अपने यहां शरण देता है। उनके खिलाफ भी बड़ा कठोर कदम भारत सरकार उठाएगी। 

Also Read

हादसे में युवक की मौत के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, नहीं हुई शिनाख्त...

8 Jan 2025 04:00 PM

हाथरस Hathras News : हादसे में युवक की मौत के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, नहीं हुई शिनाख्त...

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में इस समय घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसका शव सड़क पर पड़ा रहा। घने कोहरे में कई घंटे तक वाहन शव को कुचलते रहे। स्थिति यह हो गई कि युवक के... और पढ़ें