हाथरस पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति : विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए, बोले- जिले में जल्द ही बनेगा कारागार

विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए, बोले- जिले में जल्द ही बनेगा कारागार
UPT | कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति

Mar 02, 2024 18:29

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि हाथरस में मेडिकल कॉलेज के लिए भी मुख्यमंत्री घोषणा कर चुके हैं, जल्द ही मेडिकल कॉलेज भी स्थापित होगा...

Mar 02, 2024 18:29

Hathras News : यूपी के हाथरस में प्रदेश के कारागार और होमगार्ड मंत्री पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पहुंचे मंत्री का जोशीला स्वागत किया। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विद्यालय में मौजूद विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए। स्मार्ट फोन मिलने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इससे पहले सहपऊ क्षेत्र के गांव मानिकपुर में चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय में उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए। विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

हाथरस में बनेगा मेडिकल कॉलेज
हाथरस में बन रहे कारागार को लेकर मंत्री ने कहा कि हाथरस में कारागार के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। जैसे ही इसकी प्रक्रिया पूरी होगी वैसे ही हाथरस में कारागार का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए यह भी कहा कि हाथरस में मेडिकल कॉलेज के लिए भी मुख्यमंत्री घोषणा कर चुके हैं, जल्द ही मेडिकल कॉलेज भी स्थापित होगा।

लोगों ने मंत्री का किया स्वागत
इस मौके पर कारागार मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह स्मार्टफोन का सदुपयोग करें दुरुपयोग नहीं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन का विद्यार्थी अपनी शिक्षा में इस्तेमाल करें। माता-पिता तमाम तरह के खर्चों की कटौती कर अपनी संतानों को पढ़ाते हैं, इसलिए विद्यार्थी उनके सपनों को पूरा करें। विद्यालय के प्रबंधक और अन्य लोगों ने उनका जोशीला स्वागत किया।

Also Read

 निकिता अब संभालेंगी भारतीय रेलवे प्रबंधन की कमान

26 Nov 2024 10:52 PM

अलीगढ़ नौकरी के साथ पढ़ाई में संतुलन रखते हुए UPSE में पाई सफलता : निकिता अब संभालेंगी भारतीय रेलवे प्रबंधन की कमान

अकराबाद ब्लॉक में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के पद पर कार्यरत निकिता सिंह ने अपनी लगन और मेहनत से संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में चयनित होकर नया मुकाम हासिल किया है। और पढ़ें