उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के नगला तंदुला गांव स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में रविवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना स्थानीय कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
हाथरस में मंदिर में तोड़फोड़ : देवी-देवताओं की मूर्तियों को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा, जांच में जुटी पुलिस
Nov 25, 2024 09:42
Nov 25, 2024 09:42
दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए और इन लोगों ने इस घटना को अंजाम देने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इधर गांव के कुछ लोगों ने नई प्रतिमाएं मंगा कर जब इन्हें स्थापित करना शुरू कर दिया तो कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि पूरे विधि विधान और पंडितकी मौजूदगी में ही प्रतिमाओं की फिर से प्राण प्रतिष्ठा होगी।
मंत्रोच्चार के बीच फिर से मूर्तियां वहीं स्थापित की गईं
इस पर कुछ हिंदू नेताओं की ग्रामीणों से कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि अब जो भी काम होना है, वह हो जाएगा। इसके बाद देर शाम पंडित की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के बीच फिर से मूर्तियां वहीं स्थापित कर दी गईं। पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरह के तनाव से इनकार किया। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने भी कहा कि रात में मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने भी किसी तरह के तनाव से इनकार किया।
Also Read
25 Nov 2024 09:40 AM
हाथरस पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने एक फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर लोगों को ज्वाइनिंग लेटर और आईडी कार्ड के जरिए ठगने का जाल बिछाया था, और पढ़ें