यूपी के हाथरस में अवैध खनन की सूचना पर SDM की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने तीन ट्रैक्टर और एक मशीन बरामद की है। इसे टीम ने अपने कब्जे में ले...
Hathras News : अवैध खनन करने वालों पर एसडीएम ने की छापेमारी, तीन ट्रैक्टर और मशीन जब्त...
Nov 19, 2024 14:29
Nov 19, 2024 14:29
शिकायत पर हुई कार्रवाई
जिले में अवैध खनन रुक नहीं रहा है। इसकी शिकायतें स्थानीय प्रशासन को मिल रहीं हैं।सिकंद्राराऊ में भी प्रशासन को अवैध खनन की सूचना मिली थी। कुछ लोगों ने अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया था। इस सूचना पर एसडीएम सिकंद्राराऊ धर्मेंद्र चौहान की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव जिमिसपुर में छापा मारा। इस मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद थी।
कार्रवाई से मची खलबली
प्रशासन की टीम को देखकर अवैध खनन कर रहे लोग वहां से भाग गए। टीम ने इस मौके पर तीन ट्रैक्टर और खुदाई करने वाली मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। टीम को देखकर अवैध खनन में लिप्त लोग वहां से भाग गए। अधिकारी अब अवैध खनन में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। टीम की इस कार्रवाई से खलबली भी मच गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Also Read
19 Nov 2024 07:29 PM
AMU के पश्चिम एशियाई अध्ययन और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के एक प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर जावेद इकबाल को जम्मू के राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय (बीजीएसबीयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। और पढ़ें