Hathras News : सड़क पर मिली युवक की लाश की हो गई शिनाख्त, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप... 

सड़क पर मिली युवक की लाश की हो गई शिनाख्त, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप... 
UPT | मृतक युवक का फाइल फोटो।

Jan 11, 2025 16:14

हाथरस जिले के एक मोहल्ला रमनपुर रहने वाले एक युवक का शव सिकन्दराराऊ रोड पर कस्बा मेंडू से आगे सड़क क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला था। युवक के शव को रात के अंधेरे में कई वाहनों ने कुचल दिया था।

Jan 11, 2025 16:14

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस के रमनपुर मोहल्ला निवासी एक युवक का शव सिकन्दराराऊ रोड पर कस्बा मेंडू से आगे सड़क पर क्षत विक्षत हालत में मिला था। युवक के शव को रात के अंधेरे में कई वाहनों ने कुचल दिया था। उस समय युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। लेकिन, शनिवार को परिजनों ने कपड़ों से युवक की पहचान कर ली है। परिवार के लोगों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई और शव को सड़क पर फेंका गया है। परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है।

क्या है पूरा मामला
हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर निवासी 32 वर्षीय संजय की लाश 7 जनवरी को कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र में मेंडू कस्बे के पास सड़क पर क्षत विक्षत हालत में मिली थी। शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि रात में उसे कई वाहनों ने बुरी तरह कुचल दिया हो। शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने उस समय शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था। लेकिन, शनिवार को मृतक युवक के परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम पहुंचकर कपड़ों से उसकी पहचान कर ली है।

परिजनों ने पुलिस को दी रिकार्डिंग
युवक की पहचान होने के बाद मृतक संजय की पत्नी और उसके भाई ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने संजय को 7 जनवरी को फोन करके बुलाया था। उन पर इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। इन्हीं लोगों ने संजय की हत्या की है। इस बाबत पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Also Read

शासन को भेजा प्रस्ताव, वर्तमान में दो स्थलों का हो रहा सुंदरीकरण

11 Jan 2025 10:31 PM

अलीगढ़ अलीगढ़ की तीन धार्मिक धरोहरों का होगा संरक्षण : शासन को भेजा प्रस्ताव, वर्तमान में दो स्थलों का हो रहा सुंदरीकरण

पौराणिक महत्व वाले बेसवां के धरणीधर सरोवर समेत अलीगढ़ जिले के तीन धार्मिक स्थलों का संरक्षण और सुंदरीकरण किया जाएगा... और पढ़ें