Hathras News : आधी रात को जंगल में मिला प्रेमी का शव, फूट-फूटकर रोई प्रेमिका, जानें पूरा मामला...

आधी रात को जंगल में मिला प्रेमी का शव, फूट-फूटकर रोई प्रेमिका, जानें पूरा मामला...
UPT | मृतक का फाइल फोटो।

Jan 11, 2025 11:24

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक जंगल में जामुन के पेड़ के नीचे अपने प्रेमी युवक का शव देखकर रात के अंधेरे में प्रेमिका शव के पास बैठी और युवक के हाथों को रगड़कर गर्मी दे रही थी। असलियत जानकर वह फूट-फूटकर रोने लगी। युवती ने प्रेमी...

Jan 11, 2025 11:24

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक जंगल में जामुन के पेड़ के नीचे अपने प्रेमी युवक का शव देखकर रात के अंधेरे में प्रेमिका शव के पास बैठी और युवक के हाथों को रगड़कर गर्मी दे रही थी। असलियत जानकर वह फूट-फूटकर रोने लगी। युवती ने प्रेमी के भाई को फोन कर दिया। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने शव और प्रेमिका का वीडियो बना लिया। मृतक युवक के परिजन ने युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव सीधामई के रहने वाले युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक और युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवारों में पहले भी विवाद हो चुका था। कुछ दिन पहले हसायन कोतवाली में दोनों परिवारों के बीच राजीनामा करा दिया गया। इसके बाद भी प्रेमी युगल एक-दूसरे से मिलते रहे। युवती के परिजनों ने बार-बार समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने।

ये है युवक के पिता का आरोप
मृतक युवक दुर्गेश के पिता राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि मेरे छोटे बेटे दिनेश को रात में युवती ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई को कुछ हो गया है। दिनेश ने वहां जाकर देखा तो दुर्गेश कुमार जमीन पर पेड़ के नीचे मृत हालत में पड़ा हुआ था। पेड़ की एक टहनी पर मफलर बंधा हुआ था। उसके पास बैठी युवती उसके हाथों को रगड़कर गर्मी दे रही थी और उसके शव को झकझोर कर उठाने का प्रयास कर रही थी।

मामले की पड़ताल कर रही पुलिस
मृतक के भाई दिनेश ने इस घटना की सूचना अपने परिवार और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के परिजनों ने हसायन कोतवाली में हत्या की लिखित शिकायत दी है। मृतक के पिता राजेंद्र कुमार ने युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या कर दी गई।पुलिस अब इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

Also Read

शासन को भेजा प्रस्ताव, वर्तमान में दो स्थलों का हो रहा सुंदरीकरण

11 Jan 2025 10:31 PM

अलीगढ़ अलीगढ़ की तीन धार्मिक धरोहरों का होगा संरक्षण : शासन को भेजा प्रस्ताव, वर्तमान में दो स्थलों का हो रहा सुंदरीकरण

पौराणिक महत्व वाले बेसवां के धरणीधर सरोवर समेत अलीगढ़ जिले के तीन धार्मिक स्थलों का संरक्षण और सुंदरीकरण किया जाएगा... और पढ़ें