हाथरस में जन्म प्रमाण पत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा : 19 महीनों में 814 जन्म प्रमाण पत्र जारी, डीएम ने दिए कानूनी कार्रवाई के आदेश

19 महीनों में 814 जन्म प्रमाण पत्र जारी, डीएम ने दिए कानूनी कार्रवाई के आदेश
UPT | विकास भवन

Aug 14, 2024 19:18

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जन्म प्रमाण पत्रों के फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के छोटे से गांव सिंचावली सानी में पिछले 19 महीनों में 814 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं...

Aug 14, 2024 19:18

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जन्म प्रमाण पत्रों के फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के छोटे से गांव सिंचावली सानी में पिछले 19 महीनों में 814 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, जबकि इस गांव की कुल जनसंख्या 1175 है। यह प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के 47 जिलों और छह राज्यों - बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, और कर्नाटक - के लिए जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : सबसे बड़ा प्रमाणपत्र फर्जीवाड़ा : हाथरस के एक गांव से बने छह राज्यों के बर्थ सर्टिफिकेट, यूपी के 47 जिलों के लिए भी जारी हुए

कानूनी कार्रवाई के आदेश
सिचावली सानी ग्राम पंचायत के सचिव की आईडी के हस्तांतरण से पहले ही इतने प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मामले की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को सौंप दी है। डीएम ने जनपद के सभी ब्लॉकों में इस फर्जीवाड़े की जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं।

जन्म प्रमाण पत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा
ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि 5 अगस्त 2024 को उनकी ईमेल आईडी पर एक नई आईडी प्राप्त हुई थी। जब उन्होंने इस आईडी का उपयोग कर जन्म-मृत्यु पंजीकरण खोला, तो पाया कि 1 जनवरी 2023 से 2 अगस्त 2024 तक 814 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके थे। सचिव ने इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचित किया और एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की।



5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि डेटा का दुरुपयोग कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले में सचिव द्वारा एफआईआर कराई जा रही है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी।

Also Read

 20 सितंबर को आईटीआई परिसर में लगने वाले रोजगार मेले की जानें डिटेल 

18 Sep 2024 06:09 PM

अलीगढ़ आठ कंपनियां लगभग 1500 लोगों को देगी रोजगार : 20 सितंबर को आईटीआई परिसर में लगने वाले रोजगार मेले की जानें डिटेल 

इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in ) पर रजिस्ट्रेशन करें एवं www.ncs.gov.in  पर लॉगिन करें। उन्होंने कहा कि उक्त पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे। और पढ़ें