हाथरस जिले से एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। जहां महिला का शव घर के अंदर फंदे पर लटका हुआ मिला, वहीं परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज को लेकर हत्या...
फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता : परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
Mar 07, 2024 17:52
Mar 07, 2024 17:52
यह है पूरा मामला
बताया गया कि हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव जाऊ इनायतपुर निवासी 20 वर्षीय ललिता की शादी सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी राजेश के साथ 29 नवंबर 2023 को हुई थी। जहां गुरुवार को ललिता का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। आस पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी महिला के परिजनों को दी। साथ ही पुलिस को भी महिला की मौत की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे मृतक महिला के परिवार वालों ने देखा कि उसका शव घर के अंदर फंदे पर लटका हुआ था। वहीं उसका पति व अन्य ससुराल के लोग घर से फरार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
हत्या कर शव लटकाने का आरोप
इस दौरान महिला के भाई व परिवार के लोगों का कहना है कि शादी के बाद से ही ललिता को उसका पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे। आरोप है कि ललिता के पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या करके शव को फंदे पर लटका दिया। जब वे लोग वहां पहुंचे तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
इस पूरे मामले में सीओ सिकंदराराऊ आनंद कुमार का कहना है कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलेगी तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 07:30 PM
जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। अपर जिलाधिकारी मीनू राणा ने सभी ईंट,भट्टा संचालकों को निर्देश दिया है और पढ़ें