Kasganj News : पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में चल रहा था फरार

पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में चल रहा था फरार
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Dec 30, 2024 23:42

जनपद कासगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया को गिरफ्तार...

Dec 30, 2024 23:42

Kasganj News : जनपद कासगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी करीब ढ़ाई वर्ष से गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह बदल-बदल कर रहा रहा था।

         

जनपद कासगंज में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर इनामिया अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 369/22, धारा- 363, 366, 328, 376 भादंवि व 9/10/11/12 पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे 25000 के इनामी अपराधी राजेश उर्फ कमलेश पुत्र जसवन्त निवासी गुरूगुजपुर, थाना गुरसहायंगज, जनपद कन्नौज की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें : Sant Kabir Nagar News : नए साल में धार्मिक स्थलों की बदलेगी सूरत, पर्यटकों के लिए बनाई जाएगी साइड सीइंग डेक

न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था अभियुक्त
गठित टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में थाना कासगंज पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद से सोमवार को फरार अभियुक्त को बस स्टैंड कासगंज के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था एवं न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग, होगी सुविधा 

Also Read

आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

4 Jan 2025 09:30 PM

हाथरस क्यों किया जिओ के मैनेजर का अपहरण : आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

हाथरस जिले से जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहणकर्ताओं से पुलिस और एसटीफ की मुरादाबाद में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया... और पढ़ें