Aligarh News : अलीगढ़ में रोडवेज वर्कशॉप में लगी भीषण आग, तीन बसें जलकर राख

अलीगढ़ में रोडवेज वर्कशॉप में लगी भीषण आग, तीन बसें जलकर राख
UPT | रोडवेज वर्कशाप में लगी आग

Jan 07, 2025 20:49

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद इलाके में स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रोडवेज वर्कशॉप में मंगलवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई।

Jan 07, 2025 20:49

Short Highlights
  • आग की लपटों में तीन रोडवेज बसों को हुआ नुकसान 
  • आग के कारणों की हो रही जांच 
  • नुकसान का किया जा रहा आकलन 

Aligarh news : अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद इलाके में स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रोडवेज वर्कशॉप में मंगलवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई। इस आगजनी में वर्कशॉप में खड़ी तीन रोडवेज बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना रहा। अधिकारियों ने वर्कशाप का निरीक्षण भी किया।

आग की लपटों में तीन रोडवेज बसों को हुआ नुकसान 

मंगलवार वर्कशॉप में आग की लपटें देखी गईं, जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि कर्मचारियों की ओर से की गई प्राथमिक प्रयास विफल रहे। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद वर्कशॉप में मौजूद कर्मचारी और स्थानीय लोग सहमे हुए नजर आए। आग ने वर्कशॉप के भीतर खड़ी तीन रोडवेज बसों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बसें जलकर राख हो गईं।

आग के कारणों की हो रही जांच 

घटना पर जानकारी देते हुए थाना बन्ना देवी प्रभारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सतेन्द्र वर्मा ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार  वर्कशॉप के पीछे कुछ लोग आग ताप रहे थे। उन्होंने जलती हुई कोई वस्तु फेंकी, जिससे बसों ने आग पकड़ ली। हालांकि, इस दावे की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।

नुकसान का किया जा रहा आकलन 

इस आगजनी की घटना में रोडवेज की तीन बसों के जलने से परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। वर्कशॉप के कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना ने रोडवेज वर्कशॉप में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर कर दिया है। आगजनी के बाद वर्कशॉप की सुरक्षा और अग्नि प्रबंधन के इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए हैं । घटना के बाद परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने वर्कशॉप का दौरा किया। उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की और आग लगने की परिस्थितियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए वर्कशॉप में सख्त सुरक्षा उपाय लागू करने की बात कही है।
 

Also Read

हादसे में युवक की मौत के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, नहीं हुई शिनाख्त...

8 Jan 2025 04:00 PM

हाथरस Hathras News : हादसे में युवक की मौत के बाद शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, नहीं हुई शिनाख्त...

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में इस समय घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसका शव सड़क पर पड़ा रहा। घने कोहरे में कई घंटे तक वाहन शव को कुचलते रहे। स्थिति यह हो गई कि युवक के... और पढ़ें