अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में 46 लाख की लागत से स्मार्ट ओपन जिम का शुभारंभ किया गया है। इस ओपन जिम का निर्माण विश्वविद्यालय रोड स्थित सेवा भवन के सामने किया है। नगर आयुक्त ...
अलीगढ़ न्यूज : नगर निगम ने शुरू की स्मार्ट ओपन जिम, क्यूआर कोड से मिलेगी हेल्थ की जानकारी
Mar 12, 2024 16:08
Mar 12, 2024 16:08
- स्मार्ट जिम पर आई 46 लाख की लागत।
- मशीन बताएगी सेहत की पूरी डिटेल।
जिम में सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है नेट
ओपन जिम के बारे में आमित आसेरी ने बताया कि शहरवासियों को अच्छी सेहत देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनकी आदत जिम करने की बन सकें। उन्होंने बताया कि जितने भी ओपन जिम अलीगढ़ में पहले बनाए गए, उसका मिसयूज ज्यादा हो रहा है। इसलिए इस बार जिम को लेकर सिक्योरिटी नेट बनाया गया है। यह जिम एक लिमिटेड समय के लिए खुलेगा और मशीन पर क्यूआर कोड बने हुए हैं।
डाइट के बारे में मिलेगी जानकारी
मोबाइल में एप डाउनलोड कर उस मशीन के प्रयोग करने के बारे में सीख सकेंगे। एप में यह भी प्रावधान है कि एक मशीन को आपने 10 मिनट या 20 मिनट वर्क किया, तो आप कितनी कैलोरी बर्न की है, आपका बॉडी वेट कितना है और कितने दिनों में वेट कम हो जाएगा। लोगों में इस ओपन जिम के प्रति एक्साइटमेंट है। इसके साथ ही स्मार्ट जिम में एक ट्रेनर भी रखा है। जब भी जिम खुलेगा, उस समय वह ट्रेनर उपलब्ध रहेगा और लोगों को गाइड करेगा। उन्होंने बताया कि जिम करने के साथ ही लोगों को डाइट के बारे में ही बताया जाएगा। जिम के बगल में ही फाउंटेन का निर्माण कराया है। ओपन जिम से लोगों को बड़ा फायदा होगा। यह एक सेल्फी प्वाइंट बन गया है।
Also Read
27 Nov 2024 09:04 PM
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से थाना देहलीगेट पुलिस ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया । और पढ़ें