अलीगढ़ न्यूज : नगर निगम ने शुरू की स्मार्ट ओपन जिम, क्यूआर कोड से मिलेगी हेल्थ की जानकारी

नगर निगम ने शुरू की स्मार्ट ओपन जिम, क्यूआर कोड से मिलेगी हेल्थ की जानकारी
UPT | अलीगढ़ में पब्लिक के लिए स्मार्ट ओपन जिम का शुभारम्भ

Mar 12, 2024 16:08

अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में 46 लाख की लागत से स्मार्ट ओपन जिम का शुभारंभ किया गया है। इस ओपन जिम का निर्माण विश्वविद्यालय रोड स्थित सेवा भवन के सामने किया है। नगर आयुक्त ...

Mar 12, 2024 16:08

Short Highlights
  • स्मार्ट जिम पर आई 46 लाख की लागत।
  • मशीन बताएगी सेहत की पूरी डिटेल।
Aligarh News : अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में 46 लाख की लागत से स्मार्ट ओपन जिम का शुभारंभ किया गया है। इस ओपन जिम का निर्माण विश्वविद्यालय रोड स्थित सेवा भवन के सामने किया है। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि यह अलीगढ़ का पहला स्मार्ट ओपन जिम जनसहभागिता व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संभव हो सका है। इस जिम में क्यूआर कोड और ट्रेनर की मदद से शहरवासी अपने व्यायाम का पूरा डिटेल जान सकेंगे। मशीन पर कसरत करने से कितनी कैलोरी बर्न हुई। कितना व्यायाम किया, यह स्मार्ट ओपन जिम एप के जरिए जानकारी ली जा सकती है। 

जिम में सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है नेट  
ओपन जिम के बारे में आमित आसेरी ने बताया कि शहरवासियों को अच्छी सेहत देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनकी आदत जिम करने की बन सकें। उन्होंने बताया कि जितने भी ओपन जिम अलीगढ़ में पहले बनाए गए, उसका मिसयूज ज्यादा हो रहा है। इसलिए इस बार जिम को लेकर सिक्योरिटी नेट बनाया गया है। यह जिम एक लिमिटेड समय के लिए खुलेगा और मशीन पर क्यूआर कोड बने हुए हैं।

डाइट के बारे में मिलेगी जानकारी
मोबाइल में एप डाउनलोड कर उस मशीन के प्रयोग करने के बारे में सीख सकेंगे। एप में यह भी प्रावधान है कि एक मशीन को आपने 10 मिनट या 20 मिनट वर्क किया, तो आप कितनी कैलोरी बर्न की है, आपका बॉडी वेट कितना है और कितने दिनों में वेट कम हो जाएगा। लोगों में इस ओपन जिम के प्रति एक्साइटमेंट है। इसके साथ ही स्मार्ट जिम में एक ट्रेनर भी रखा है। जब भी जिम खुलेगा, उस समय वह ट्रेनर उपलब्ध रहेगा और लोगों को गाइड करेगा। उन्होंने बताया कि जिम करने के साथ ही लोगों को डाइट के बारे में ही बताया जाएगा। जिम के बगल में ही फाउंटेन का निर्माण कराया है। ओपन जिम से लोगों को बड़ा फायदा होगा। यह एक सेल्फी प्वाइंट बन गया है। 

Also Read

पिता और भाई से है जान का खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार 

19 Sep 2024 08:19 PM

अलीगढ़ एलीना खान से शिवांगी बनकर कलेक्ट्रेट में की शादी : पिता और भाई से है जान का खतरा, मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार 

गैर हिंदू संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती ने हिंदू रीति रिवाज अपना कर कोर्ट में शादी कर ली। युवती ने तीन दिन पहले वीडियो वायरल कर परिजनों से जान का खतरा बताया था। और पढ़ें