संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच से धुंआ उठने की खबर से अधिकारियों के होश उड़ा दिए थे। मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने जो देखा, उससे उनके होश उड़ गए। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लापरवाही की इंतहा : जनरल कोच से उठने लगा था धुंआ, जब ट्रेन रुकवाई तो उड़ गए अधिकारियों के होश
Jan 05, 2024 17:48
Jan 05, 2024 17:48
- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 2 लोग गिरफ्तार
- अलीगढ़ जंक्शन पर मुकदमा हुआ पंजीकृत
- कोच से धुंआ उठने के बाद रुकवाई गई थी ट्रेन
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल असम के सिलचर से नई दिल्ली जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बरहन क्रॉसिंग से गुजरी, तो गेटमैन ने देखा कि ट्रेन के जनरल कोच से धुंआ उठ रहा है। इसकी खबर तुरंत अधिकारियों को दी गई। ट्रेन को चमरौला रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया गया। मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची तो देखा कि दो युवक कोच के अंदर ही उपले जलाकर हाथ सेंक रहे हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
सलाखों के पीछे पहुंचे दोनों युवक
आरपीएफ की टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनकी पहचान फरीदाबाद निवासी देवेंद्र व चंदन के रूप में हुई है। अलीगढ़ जंक्शन पर ले आकर इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हिरासत में लिए गए 14 अन्य लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
Also Read
10 Jan 2025 07:59 PM
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर समी रफीक को पटना स्थित चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर के पद से सम्मानित किया गया है। और पढ़ें