Aligarh News : अलीगढ़ में 50 लाख दहेज की मांग पर विवाहिता को दिया तीन तलाक, पति समेत 9 पर मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ में 50 लाख दहेज की मांग पर विवाहिता को दिया तीन तलाक, पति समेत 9 पर मुकदमा दर्ज
UPT | दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने दिया तीन तलाक

Dec 11, 2024 01:46

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट और तीन तलाक देने का मामला सामने आया है।

Dec 11, 2024 01:46

Short Highlights
  • निकाह के बाद शुरू हुई प्रताड़ना
  • गर्भावस्था के दौरान भी हुई मारपीट
  • सड़क पर मारपीट और तीन तलाक
Aligarh News : अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट और तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता उजमा के पिता ने आरोपी पति इकराम और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी पति मोहम्मद इकराम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नौकरी करता है और उसका परिवार विवाहिता पर 50 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बना रहा था।

निकाह के बाद शुरू हुई प्रताड़ना
पीड़िता उजमा, निवासी ज़ाकिर नगर, ने बताया कि उसका निकाह 20 नवंबर 2022 को भुजपुरा निवासी मोहम्मद इकराम के साथ हुआ था। निकाह के समय पिता ने 16 लाख रुपये खर्च किए थे और ससुराल वालों की मांग पर कार के लिए 7 लाख रुपये नगद भी दिए थे। बावजूद इसके, ससुराल के लोग खुश नहीं थे और 50 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे।

गर्भावस्था के दौरान भी हुई मारपीट
उजमा ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान वह गर्भवती थी, लेकिन अत्याचार के चलते उसका डेढ़ माह का गर्भपात हो गया। बाद में उसने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन बेटी के जन्म के बाद भी उसके साथ अत्याचार बढ़ता गया।

सड़क पर मारपीट और तीन तलाक
पीड़िता के अनुसार, 26 जनवरी 2024 को आरोपी उसे घर के बाहर ले गए और सड़क पर ही मारपीट की। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। परिवार ने सुलह का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने। आखिरकार, आरोपी पति ने एक दिन उसे तीन तलाक दे दिया। थाना क्वार्सी प्रभारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि उजमा के पिता की तहरीर पर आरोपी पति मोहम्मद इकराम समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों में जेठ निजाम, सास अनवरी, देवर इकबाल व बबलू, ननद रेशमा, गुलिस्ता, हाजी सफिया और मामा नजर शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड का खुलासा, 8वीं के छात्र ने कबूला जुर्म 

26 Dec 2024 02:22 PM

हाथरस स्कूल की छुट्टी कराने के लिए ली थी कक्षा दो के छात्र की जान : हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड का खुलासा, 8वीं के छात्र ने कबूला जुर्म 

हाथरस के डीएल पब्लिक स्कूल में 22 सितंबर को कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या का आरोपी कक्षा आठ का छात्र निकला। उसने स्कूल बंद कराने के लिए अपराध किया क्योंकि पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता था। पुलिस पूछताछ में उसने यह खुलासा किया। और पढ़ें